scriptआगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे: पेट्रोलिंग टीम को देख भागे कार सवार, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा | Agra Lucknow Expressway: Car riders ran away after seeing patrolling team, big revelation | Patrika News
उन्नाव

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे: पेट्रोलिंग टीम को देख भागे कार सवार, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Agra Lucknow Expressway: उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब पेट्रोलिंग टीम को देखकर दो कार सवार भाग निकले। जांच में बड़ा खुलासा हुआ। अब पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

उन्नावOct 29, 2024 / 08:55 pm

Narendra Awasthi

Alcohol Smuggling Exposed On Agra Lucknow Expressway:उत्तर प्रदेश के उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब कार के अंदर से 960 बोतल शराब बरामद की गई। यह सभी बोतल अंग्रेजी ब्रांड कंपनी के थे। जिन्हें पेटी में भरकर ले जाया जा रहा था। बरामदगी उस समय हुई जब पेट्रोलिंग कर रही टीम को देखकर कार सवार दो व्यक्ति भाग गए। यूपीडा और पेट्रोलिंग टीम ने कार को चेक किया तो हरियाणा में बनाई गई शराब बरामद हुई। जिसकी बाजार में कीमत 2.5 लख रुपए है। मामला हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है।
यह भी पढ़ें

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के समर्थन में आया वाल्मीकि समाज, जल्द से जल्द लागू करने की मांग

सनगंज थाना क्षेत्र के मोहान चौकी प्रभारी और आबकारी टीम संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के नीचे मटरिया चौराहे पर चेकिंग के दौरान पीआरबी 2911 से सूचना मिली कि मुंशी खेड़ा माजरा शाहपुर तोंदा अंडरपास पुल के ऊपर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार खड़ी है। पेट्रोलिंग टीम को देखकर कार सवार दो व्यक्ति कार छोड़कर भाग गए।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई बरामदगी

Alcohol smuggling exposed on Agra Lucknow Expressway सूचना पर मौके पर पहुंची मोहान पुलिस और आबकारी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब चेकिंग के दौरान कार से हरियाणा में बनी रॉयल स्टैग ब्रांड की 180 एमएल की 15 पेटी और 750 एमएल की 20 पेटी बरामद हुई। जिसमें 180 एमएल की 720 बोतल और 750 एमएल की 240 बोतल थी। इस संबंध में हसनगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू, आबकारी निरीक्षक हसनगंज ज्योति अग्रवाल, आबकारी निरीक्षक सफीपुर पुरुषोत्तम प्रसाद टंडन के साथ सिपाही मौजूद थे।

Hindi News / Unnao / आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे: पेट्रोलिंग टीम को देख भागे कार सवार, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो