scriptत्योहारों से भरा है अगस्त का महीना… क्या-कुछ रहेगा ख़ास? देखें यहां  | Patrika News

त्योहारों से भरा है अगस्त का महीना… क्या-कुछ रहेगा ख़ास? देखें यहां 

Festival in August 2024: अगस्त के महीने में बहुत कुछ ख़ास होने वाला है। इस महीने में तीज, राखी और जन्माष्टमी के साथ-साथ कई बड़े आयोजन और ख़ास दिन शामिल हैं।

Aug 01, 2024 / 12:31 pm

Rajendra Banjara

Festival in August 2024: अगस्त के महीने में बहुत कुछ ख़ास होने वाला है। इस महीने में तीज, राखी और जन्माष्टमी के साथ-साथ कई बड़े आयोजन और ख़ास दिन शामिल हैं।

2 अगस्त-मास शिवरात्रि:-शहर के शिव मंदिरों में प्रभु वंदन के साथ-साथ घरों में पार्थिव शिवलिंग बनाकर भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दिन कावड़िए भगवान का तीर्थ जलों से अभिषेक करेंगे।

4 अगस्त-हरियाली अमावस्या:-इस दिन श्रीवत्स योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है। इसलिए यह विशेष फलदायी रहेगी। पितरों के निमित्त दान-पुण्य किया जाएगा।

4 अगस्त-फ्रेंडशिप डे:-मित्रता दिवस पर दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधे जाएंगे। नए दोस्त बनाए जाएंगेँ

5 अगस्त-सावन सोमवार:-शिवालयों में भीड़ उमड़ेगी। भगवान का जलाभिषेक किया जाएगा। शाम को शिवालयों में महाआरती और भगवान की मनमोहक झांकियां सजाई जाएंगी।

6 अगस्त-सिंजारा:-महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाएंगी। नवविवाहिताओं के पीहर और ससुराल से सिंजारा आएगी। जिसमें घेवर व अन्य मिष्ठान के साथ सोलह शृंगार की वस्तुएं रहेंगी।

7 अगस्त-हरियाली तीज:-महिलाएं सोलह शृंगार करेंगी। शाम को तीज माता की सवारी निकलेगी।

9 अगस्त-विश्व आदिवासी दिवस:-मीणा व आदिवासी समाज की ओर से विशेष कार्यक्रम होंगे।

12 अगस्त-विश्व युवा दिवस:-शहर के निजी व सरकारी कॉलेजों में कार्यक्रम होंगे।

15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस:-इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों व सरकारी कार्यालयों में झण्डारोहण किया जाएगा।

17 अगस्त-शनि प्रदोष व्रत:-सावन मास में आ रही शनि प्रदोष का विशेष महत्व है। इस दिनों लोग व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना करेंगे।

19 अगस्त-रक्षाबंधन:-विशेष मुहूर्त में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाधेंगी। दोपहर 2 बजे से शुभ मुहूर्त रहेगा।

21 अगस्त-कजली तीज और विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस:-भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजली तीज पर महिलाएं अपने पति की लंबी की कामना के लिए व्रत रखेंगी। साथ ही वरिष्ठ नागरिक दिवस पर अभिनंदन कार्यक्रम होंगे।

26 अगस्त-जन्माष्टमी:-कृष्ण जन्म का शहर में उल्लास नजर आएगा। कृष्ण मंदिरों में भगवान का जन्म की खुशियां बिखरेंगी।


29 अगस्त-राष्ट्रीय खेल दिवस:-स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।

30 अगस्त-बच्छ बारस:-गाय व बछड़े की पूजा-अर्चना कर बच्चे की लंबी उम्र की कामना की जाएगी।

Hindi News / त्योहारों से भरा है अगस्त का महीना… क्या-कुछ रहेगा ख़ास? देखें यहां 

ट्रेंडिंग वीडियो