शिवाड़ घुश्मेश्वर मंदिर: शिव नगरी में सावन की रंगत रही फीकी
सवाईमाधोपुर.सावन के पहले सोमवार को सवाईमाधोपुर जिले में स्थित शिवाड़ नगरी में श्री घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में माहौल फीका रहा। जहां आमतौर पर यहां हर वर्ष सावन के पहले सोमवार को दर्शनार्थियों की भीड़ रहती थी
Shivad Ghushmeshwar Temple: Sawan’s color faded in Shiva city
शिवाड़ घुश्मेश्वर मंदिर: शिव नगरी में सावन की रंगत रही फीकी
-वैश्विक महामारी कोरोना का रहा असर
-शिवालयोंं में नहीं गृूजे हर-हर महादेव के जयकारे सवाईमाधोपुर.सावन के पहले सोमवार को सवाईमाधोपुर जिले में स्थित शिवाड़ नगरी में श्री घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में माहौल फीका रहा। जहां आमतौर पर यहां हर वर्ष सावन के पहले सोमवार को दर्शनार्थियों की भीड़ रहती थी, वहीं इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मंदिर परिसर में सूनापन नजर आया। केवल पुजारियों ने ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वहीं भक्तों की भीड़ नहीं रही।
राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के शिवाड़ कस्बे में श्री घुश्मेश्वर महादेव मंदिर १२वां ज्योतिर्लिंग है। इस बार कोरोना संकट के चलते शिव दरबार में कांवडिय़ों के बोल बम और हर-हर महादेव की गूंज सुनाई नहीं दी। मंदिर में हर साल सावन महोत्सव के पहले दिन ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मंदिर परिसर करीब चार महीने से बंद है। ऐसे में भीड़ को भी एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। ऐसे में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक नहीं कर पाए। हालांकि इस दौरान शिवभक्तों ने अपने घरों व आसपास के शिव मंदिरों में ही भगवान शिव की पूजा की।
Hindi News / शिवाड़ घुश्मेश्वर मंदिर: शिव नगरी में सावन की रंगत रही फीकी