साल में एक बार खुलता है मंदिर का गेट, विधि-विधान से हुई बांधवाधीश की पूजा-अर्चना
10 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन
10 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पहाड़ी पर स्थित राम जानकी मंदिर में मंगलवार को विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मानपुर, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, डीएफओ विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किये। ताला मेन गेट से श्रद्धालुओं ने प्रवेश किया।
मेले में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। वन्य जीवों से सुरक्षा के लिए हाथी को प्रहरी के रूप में तैनात किया गया था। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, होमगार्ड के जवान, आपदा प्रबंधन टीम, चिकित्सक तथा वन विभाग के अधिकारी एवं अमला लगातार गश्त कर रहे थे। विदित हो कि सालभर में एक बार बांधवगढ़ स्थित राम-जानकी मंदिर का गेट जन्माष्टमी पर खोला जाता हैं। दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जन्माष्टमी के मेले के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु टाइगर रिजर्व के अंदर बने किले पर दर्शन के लिए पहुंचते हंै। सुबह 7 बजे से प्रवेश शुरू हुआ जो 11 बजे तक जारी रहा। दोपहर 2.30 बजे तक वापसी कराई गई थी। सायं 5 बजे शाम तक टाइगर रिजर्व से सभी को बाहर कर दिया गया।
घोरमरा में मटकी फोड़ का आयोजन
ग्राम पंचायत जरहा के ग्राम घोरमरा में सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव पावन पर्व पर मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाएं ने भी हिस्सा लिया। गांव के देवलाल सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। लीला सिंह मटकी फोड़ प्रतियोगिता की विजेता रहीं उन्हेें नकद पुरस्कार दिया गया।
Hindi News / Umaria / साल में एक बार खुलता है मंदिर का गेट, विधि-विधान से हुई बांधवाधीश की पूजा-अर्चना