scriptएक रुपए में विद्यार्थियों को मिलेगी बस सुविधा, महाविद्यालय में सभी पाठ्यक्रमों का होगा संचालन | Patrika News
उमरिया

एक रुपए में विद्यार्थियों को मिलेगी बस सुविधा, महाविद्यालय में सभी पाठ्यक्रमों का होगा संचालन

आरवीपीएस महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस में हुआ उन्नयन

उमरियाJul 15, 2024 / 04:00 pm

Ayazuddin Siddiqui

आरवीपीएस महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस में हुआ उन्नयन

आरवीपीएस महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस में हुआ उन्नयन

मप्र शासन द्वारा सत्र 2024-25 से जिले के अग्रणी शासकीय रणविजय प्रताप सिहं स्नातकोत्तर महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया गया है। इससे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को बस सेवा, हिंदी ग्रंथ अकादमी, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, विवेकानंद युवा संसाधन का लाभ मिलेगा। महाविद्यालय में बस सेवा प्रारंभ की गई है, जिसमें किराया प्रति छात्र 1 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसका लाभ भी विद्यार्थियों को मिलेगा।
पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस में उन्नयन, हिंदी ग्रंथ अकादमी, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं विवेकानंद युवा संसाधन केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बस की सेवा मिलने से विद्यार्थी समय पर कालेज पहुंचेंगे और अध्ययन का कार्य करेंगे। इसी तरह हिंदी ग्रंथ के काउंटर के संचालन होने पर विद्यार्थियों को हिंदी साहित्य की जानकारी मिलेंगी, जो उनके जीवन मे उपयोगी साबित होगी। महाविद्यालय परिसर में स्थापित विभिन्न काउंटर के माध्यम से खोले गये प्रकोष्ठ से विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जित करने में सुविधा मिलेगी। विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा, जिसके माध्यम से अपना भविष्य संवार सकेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा इंदौर से मध्यप्रदेश के समस्त 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा हैं।
इन पाठ्यक्रमों की हुई शुरुआत
महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में पूर्व से संचालित विषयों के अतिरिक्त अंग्रेजी साहित्य, मनो विज्ञान, भूगोल, समाज शात्र, संस्कृत, कम्प्यूटर साइंस, बायो टेक्नोलॉजी, बी कॉम इन रिटेल ऑपरेशन विषयों के साथ साथ बीएड पाठ्यक्रम कि सौगात मध्यप्रदेश शासन द्वारा गई है। साथ ही एमए इतिहास, हिंदी साहित्य, एम एस सी गणित, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, भौतिकी शास्त्र एवं एमकॉम पाठ्यक्रम शासन स्तर पर प्रारंभ किये गए हैं, जिसका लाभ सभी विद्यार्थियों को मिलेगा।
51 शैक्षणिक पद स्वीकृत हुए
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि महाविद्यालय कैम्पस विकास के लिए 40 लाख के अनुरक्षण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय में अधोसंरचना विकास के लिए 578 लाख, वार्षिक आवर्ती व्यय के लिए 370 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही महाविद्यालय में नवीन 51 शैक्षणिक पद एवं 7 अशैक्षणिक पद स्वीकृत किये गए हैं।
इन स्थानों से मिलेगी बस सुविधा
विभिन्न स्थानों से महाविद्यालय आकर अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए बस सेवा का शुभारंभ विधायक बांधवगढ़, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि यह बस उमरिया डाइट कोयलारी तिराहा, भरौला बाय पास, भरौली कछरवार बाय पास, पिपरिया कालरी, चपहा कालरी, घंघरी नाका तथा बस स्टैंड, खलेसर नाका, गांधी चौराहा, जय स्तंभ से छात्रों को बस में बैठाएगी तथा उसी स्थान पर वापस छोडने का कार्य करेगी।

Hindi News/ Umaria / एक रुपए में विद्यार्थियों को मिलेगी बस सुविधा, महाविद्यालय में सभी पाठ्यक्रमों का होगा संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो