21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन से सुरक्षित लौटा सागर, पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत

परिजनों ने ली राहत की सांस

2 min read
Google source verification
Sagar returned safely from Ukraine, welcomed by the Superintendent of Police

Sagar returned safely from Ukraine, welcomed by the Superintendent of Police

उमरिया. यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाने का क्रम जारी है। इसी क्रम में उमरिया जिले के छात्र आज उमरिया वापस लौटे, जो यूक्रेन मे एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे। उनके वापस लौटने पर उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, एसडीओपी, नगर निरीक्षक ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
जिले के लालपुर निवासी सागर मोगरे पिता महेंद्र मोगरे ने बताया कि युक्रेन से सीनियरो एवं दोस्तों के साथ बार्डर तक पहुंचे, जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा रोमनिया से दिल्ली तक फ्लाईट से भिजवाने की व्यवस्था की गई एवं दिल्ली से कटनी तक ट्रेन से आने की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई। कटनी पहुंचने के बाद उमरिया आने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन उमरिया द्वारा की गई। वापस अपने घर सुरक्षित लौटने की खुशी सागर के चेहरे पर साप तौर पर दिखाई दे रही थी। सागर मोगरे ने बताया कि उमरिया पुलिस प्रशासन द्वारा मेरे यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद परिवार से संपर्क किया गया एवं परिवार से निरंतर संपर्क बनाए रखते हुए उन्हें हर पल की गतिविधि से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार भारतीय दूतावास एवं इन बच्चों के अभिभावको से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।
परिवार जनो से प्राप्त जानकारी अनुसार साजन प्रजापति निवासी चपहा कालोनी उमरिया मे जबलपुर मे अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरे हुए है जिनकी 4 मार्च की रात्रि तक वापसी की संभावना है। अभय गुप्ता पोलैण्ड मे, स्वातेंद्र कुमार विश्वकर्मा रोमानिया मे तथा शार्लिन गुप्ता बूडापेस्ट मे हॉस्टल हंगरी पहुंच चुके है। पुलिस अधीक्षक स्वयं एवं उनका अधीनस्थ स्टाफ परिवार जनों से संपर्क मे रहकर अद्यतन स्थिति की जानकारी दे रहा है, जिससे परिवार जनों का ढाढ़स बढ़ा है। इनकी वापिसी का पंजीयन हो चुका है। शीघ्र ही ये बच्चे भी वतन की वापिसी कर सकेंगे।