scriptपकड़ा गया ‘छोटा भीम’, 5 दिन से चल रही थी लगातार तलाश, देखें वीडियो | mp news Bandhavgarh Tiger Reserve tiger Chhota Bheem was caught search was on for 5 days | Patrika News
उमरिया

पकड़ा गया ‘छोटा भीम’, 5 दिन से चल रही थी लगातार तलाश, देखें वीडियो

mp news: गुफा के अंदर बैठा था छोटा भीम, वहीं पर ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा, इलाज के लिए भेजा जाएगा भोपाल..।

उमरियाNov 29, 2024 / 10:00 pm

Shailendra Sharma

umaria news
mp news: मध्यप्रदेश के उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में गले में फंदा लेकर घूम रहे छोटा भीम बाघ का पार्क प्रबंधन ने पांचवे दिन रेस्क्यू कर लिया है। बाघ को खितौली और पनपथा बफर रेंज के डमडमा एरिया में हाथियों की मदद से घेरकर ट्रेंकुलाइज करने के बाद पकड़ा गया है। रेस्क्यू के बाद उसके गले में फंसे फंदे को काटने के बाद बाघ को फिलहाल पिंजरे में रखा गया है। पार्क प्रबंधन उसे समुचित इलाज के लिए भोपाल भेजने की तैयारी कर रहा है।
देखें वीडियो-

सोमवार को पर्यटकों ने पार्क प्रबंधन को छोटी भीम के गले में फंदा फंसे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद से ही पार्क प्रबंधन बाघ की तलाश में जुट गया था। हाथियों और 80 से अधिक कर्मचारियों की मदद से पार्क प्रबंधन पिछले पांच दिन से बाघ की तलाश में जुटी थी। इस दौरान बाघ नजर भी आता था तो हाथियों को देखकर घने जंगल की ओर भाग जा रहा था। घने जंगलों में प्रबंधन उसका रेस्क्यू नहीं कर पा रहा था। इसके लिए रात में चार टीमों के साथ ही 20-22 ट्रैप कैमरे लगाए गए थे और जंगल में गारे की व्यवस्था की जा रही थी। इसके बाद भी बाघ छोटा भीम प्रबंधन की पकड़ में नहीं आ रहा था।
यह भी पढ़ें

ALERT: भोपाल में 2 दिन से डिजिटल अरेस्ट डॉक्टर दंपति को पुलिस ने छुड़ाया, 10.50 लाख रुपए गंवाए


पांच दिन से पार्क प्रबंधन को चकमा दे रहा छोटी भाम पनपथा और खितौली रेंज की सीमा से लगे कंपार्टमेंट 502 जगुआ स्थित गुफा में घुस गया था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे उसकी लोकेशन मिलने के बाद पार्क प्रबंधन व डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। गुफा से बाहर न निकलने की स्थिति में उसे गुफा के अंदर ही टार्च की रोशनी से विशेषज्ञों ने ट्रेंकुलाइज किया। इसके बाद बाघ को बाहर निकाला गया।

Hindi News / Umaria / पकड़ा गया ‘छोटा भीम’, 5 दिन से चल रही थी लगातार तलाश, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो