धार्मिक स्थलों में आयोजित किए गए विविध कार्यक्रम
मकर संक्रांति का पर्व जिले सहित पाली, मानपुर, करकेली, नौरोजाबाद, चंदिया में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सागेश्वर मंदिर एवं मणिबाग मंदिर में भव्य मेले का अयोजन किया गया। सर्व प्रथम नगरवासियों ने भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद लोगों ने आयोजित मेले का आनंद उठाया। मणिबाग मंदिर परिसर में आयोजित मेले बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साथ ही मंदिर परिसर में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। सागेरश्वर धाम मंदिर में आयोजित मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसी तरह बिरसिंहपुर मंदिर स्थित मां विरासनी मन्दिर, नौरोजाबाद स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर एवं अमोल खोह आश्रम में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं छोटे बच्चों ने पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया।
शिवहरे समाज के लोगों ने बस स्टैण्ड में भंडारे का किया आयोजन
बस स्टैंड चौराहे में मकर संक्रांति पर शिवहरे समाज ने भंडारे का आयोजन किया। वहीं मकर संक्रांति पर लोगों ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। घुनघुटी बस स्टैंड व चौराहे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी के वशिष्ठ नेता सत्यनारायण शिवहरे, मंगल नायक, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अभय शिवहरे घुनघुटी बस स्टैंड वा चौराहे पर खिचड़ी प्रसाद वितरण किया। मंगलवार को घुनघुटी क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने सुबह स्नान के बाद पहले घरों में पूजा अर्चना की इसके बाद मंदिरों में हो रहे रामायण में शामिल होकर पूर्ण लाभ कमाया। इस अवसर पर मुन्ना यादव, अभय शिवहरे, मंगल नायक, मनोज शिवहरे, राजेश शिवहरे,म नु शिवहरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।