उमरिया

गहरा सकता है बिजली संकट, संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र की एक इकाई बंद

210 मेगावाट की इकाई में उत्पादन हुआ ठप

उमरियाApr 30, 2023 / 05:08 pm

ayazuddin siddiqui

Electricity crisis may deepen, one unit of Sanjay Gandhi thermal power station closed

बिरसिंहपुर पाली. संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में बिजली उत्पादन कम हो रहा है। उत्पादन कम होने का अर्थ है कि बिजली की समस्या कभी भी उत्पन्न हो सकती है। ताप विद्युत केंद्र की एक इकाई लगभग 10 दिनों से बंद है। इकाई नम्बर तीन की 210 मेगावाट की यूनिट में 20 अप्रेल की शाम 6 बजकर 12 मिनट से फाल्ट के कारण उत्पादन पूरी तरह से ठप है। बाकी की चार यूनिटों में भी उत्पादन कम हो रहा है। लगातार उत्पादन कम होने से बिजली का संकट गहरा सकता है।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में कुल पांच यूनिट हंै। इसमें 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि एक दिन में 210 मेगावाट की एक यूनिट लगभग 50 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करती है। इकाई नंबर तीन लगभग दस दिनों से बंद है। लगभग पांच करोड़ यूनिट का बिजली उत्पादन प्रभावित हो गया है। बताया जाता है कि अप्रेल से बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि अगर समय पर यूनिट चालू नहीं की गई तो भविष्य में बिजली का संकट गहरा सकता है। हालांकि इसके सुधार की दिशा में कंपनी द्वारा काम किया जा रहा है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इस तरह के फाल्ट क्यों आ रहे हैं। गौरतलब है कि संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र में यूनिट के बंद होने का सिलसिला आज का नहीं, बल्कि काफी दिनों से है। यहां पर एक यूनिट बनती है, तो दूसरी यूनिट में फाल्ट हो जाता है।

Hindi News / Umaria / गहरा सकता है बिजली संकट, संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र की एक इकाई बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.