उमरिया

बाघिन स्पॉटी की मौत- बांधवगढ़ को गुलजार करने में इसका काफी बड़ा र हा याेगदान

– मध्यप्रदेश: ताला में मिला शव, दो दिन से छोड़ दिया था खाना- बाघिन की दाहिनी आंख के ऊपर टी का निशान होने की वजह से पर्यटकों ने स्पॉटी नाम रख दिया था।

उमरियाSep 19, 2022 / 08:12 pm

दीपेश तिवारी

उमरिया। एक ओर जहां प्रदेश काे चीता स्टेट बनने के चलते कूनाे में चीताें काे लाया गया है। वहीं दूसरीे ओर बाघ यानि टाइगर स्टेट से प्रसिद्ध मध्यप्रदेश में एक बाघिन की माैत की सूचना आई है। दरअसल बांधवगढ़ नेशनल पार्क को गुलजार करने में बड़ी भूमिका अदा करने वाली बाघिन स्पॉटी की मौत हो गई। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला परिक्षेत्र अंतर्गत घोड़ा डेयन क्षेत्र में शव मिला, जिसे सोमवार सुबह करीब 10 बजे देखा गया। बाघिन लगभग 11 वर्ष की थी। प्रथम दृष्टया मौत प्राकृतिक मानी जा रही है।

जानकारी के अनुसार दोपहर में डॉ. नितिन गुप्ता की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। बाघिन की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि बीमारी या ज्यादा उम्र की वजह से मौत हुई है। शरीर में चोट या जख्म के निशान नहीं मिले।

अधिकारियों की मानें तो फोरेंसिंक जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। बताया जा रहा है कि बाघिन एक-दो दिन से कुछ खा नहीं रही थी। सोमवार सुबह निगरानी में थी, तभी कुछ दूरी चली और फिर लडखड़़ाकर गिर गई थी। बांधवगढ़ को पिछले कुछ वर्षों में स्पॉटी और उसके बच्चों ने ही गुलजार कर रखा था। स्पॉटी, डॉटी और शोलो पर्यटकों के लिए आकर्षण रहे हैं।

Hindi News / Umaria / बाघिन स्पॉटी की मौत- बांधवगढ़ को गुलजार करने में इसका काफी बड़ा र हा याेगदान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.