scriptये तो गजब हो गया! देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को बांटी जा रही ईसाई धर्म की पुस्तकें! वायरल हुआ वीडियो | Christian religious books being distribute devotees going to visit goddess mp news Video viral | Patrika News
उमरिया

ये तो गजब हो गया! देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को बांटी जा रही ईसाई धर्म की पुस्तकें! वायरल हुआ वीडियो

MP News : जयसिंहनगर से शारदा माता मंदिर मैहर पैदल यात्रा पर निकले भक्तों को रोककर उमरिया जिले के मानपुर में भक्तों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए निशुल्क पुस्तकें बांटने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सशोल मीडिया पर सामने आया है।

उमरियाOct 30, 2024 / 03:55 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण से जुड़ा मामला सामने आया है। घटना सूबे के उमरिया जिले के मानपुर से सामने आई है, जहां शहडोल के जयसिंहनगर से शारदा माता मंदिर मैहर पैदल यात्रा पर निकले भक्तों को रोककर उमरिया जिले के मानपुर में भक्तों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए निशुल्क पुस्तकें बांटने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सशोल मीडिया पर सामने आया है। इस घटना के बाद पैदल यात्रा में निकले भक्तों ने वीडियो जारी कर आपत्ति भी व्यक्त की है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि पत्रिका.कॉम नहीं करता है।
बता दें कि, शहडोल जिले जयसिंहनगर से देवी दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकले भक्तों के जत्थे को रोककर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए निशुल्क पुस्तक बांटने का आरोप लगाया गया है। भक्तों ने वीडियो जारी कर आपत्ति जताई हैं। उनका कहना है कि ये हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने का प्रयास है।

सामने आया वीडियो…

इधर, मामले को लेकर शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना प्रभारी एस.पी चतुर्वेदी का कहना है कि ये मामला उमरिया जिले के अंतर्गत आने वाले मानपुर थाना क्षेत्र का है। जहां हमारे जयसिंहनगर क्षेत्र से जा रही पब्लिक को वहां पुस्तक दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ जब मीडिया द्वारा उमरिया जिले के मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्शकोले से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, अबतक ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई है। अगर कोई शिकायत सामने आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Umaria / ये तो गजब हो गया! देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को बांटी जा रही ईसाई धर्म की पुस्तकें! वायरल हुआ वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो