पोता-पोती को हॉस्टल छोड़ने जा रहे थे दादा
यह पूरी घटना सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है। जहां दादा नरबद सिंह अपने पोते गणेश और पोती फूल को हॉस्टल छोड़ने के लिए जा रहे थे। तभी उमरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दादा-पोते की मौके पर मौत हो गई। ये हादसा शहपुरा मार्ग स्थित ग्राम बिछुवा के पास का बताया जा रहा है।
स्पीड में थी बस
उमरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार मनोज ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 21पी 1097 ने बिछुआ के पास उनके वाहन को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दादा-पोते की जान चली गई। वहीं पोती फूला बाई को गंभीर चोटें आई है। उसे इलाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।