देखें वीडियो-
टीआई की सेवानिवृत्ति पर शासन का आदेश ‘हवा’
30 जून को खाचरौद पुलिस थाना खाचरौद में पदस्थ रहे थाना प्रभारी केपी शुक्ला के सेवानिवृत्त होने पर एसडीएम कार्यालय एवं पुराना न्यायालय भवन के पास एक मैरिज गार्डन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के पूर्व शाम 7:30 बजे पुलिस थाना परिसर से एक चल समारोह (जुलूस) निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी/जवान सहित थाना प्रभारी शुक्ला के परिजन व संबंधित लोग शामिल हुए। चल समारोह में न केवल बैंड बाजा पर तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाए गए बल्कि जमकर आतिशबाजी भी की गई। चल समारोह में थाना प्रभारी शुक्ला को एक खुली जीप में खड़ा कर कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए। इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया। गौरतलब हो कि एक तरफ शासन प्रशासन कोरोना की आने वाली तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयारी कर रहा है और अभी भी तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं जिससे कि कहीं पर भीड़ जमा न हो सके वहीं दूसरी ओर प्रशासन के नुमाइंदे ही शासन के दिशानिर्देशों का मजाक उड़ा रहे हैं।
वर्जन..
– टीआई शुक्ला की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम हैं लेकिन जुलूस की जानकारी नहीं है। मैं इस मामले को दिखवाता हूं- पुरुषोत्तम कुमार, एसडीएम खाचरौद।
– जुलूस आदि की परमिशन थाना से ही मिल सकती हैं- संजय श्रीवास्तव, सीएमओ नपा खाचरौद।
देखें वीडियो-