scriptVikram Udyogpuri : एमपी के इंडस्ट्रियल पार्क को मिला स्वच्छता का अवार्ड, राज्य का नाम किया रोशन | Vikram Udyogpuri got Cleanest Industrial Park in the country award | Patrika News
उज्जैन

Vikram Udyogpuri : एमपी के इंडस्ट्रियल पार्क को मिला स्वच्छता का अवार्ड, राज्य का नाम किया रोशन

Vikram Udyogpuri : उज्जैन स्थित विक्रम उद्योगपुरी इंडस्ट्रियल पार्क को आज केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल द्वारा “देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क” का अवार्ड दिया गया।

उज्जैनNov 21, 2024 / 06:54 pm

Akash Dewani

Vikram Udyogpuri
Vikram Udyogpuri : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विक्रम उद्योगपुरी ने देशभर के 140 औद्योगिक क्षेत्रों को पीछे छोड़ते हुए ‘देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क’ का खिताब अपने नाम किया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने सम्मान ग्रहण किया। इस अवार्ड को अपने नाम करने के बाद विक्रम उद्योगपुरी अब देशभर में औद्योगिक विकास और स्वच्छता का एक मॉडल बन चुका है।
यह भी पढ़े – सांसद संबित पात्रा ने किए महाकाल दर्शन, नंदी के कान में कही मन की बात

क्यों खास है विक्रम उद्योगपुरी?

यह इंडस्ट्रियल पार्क करीब 1133 एकड़ में फैला है जिसमे जल प्रबंधन, बड़ी और आधुनिक इमारतें और कचरा प्रबंधन शामिल है। यहां 5198 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जिससे 15060 लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है। इस इंडस्ट्रियल पार्क में अमूल, पेप्सिको, एमडीएच और सुधाकर पीवीसी जैसी बड़ी कंपनियों ने इन्वेस्ट किया है। इसके अलावा 31 अन्य कंपनियों से 2991 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी मिले हैं। विक्रम उद्योगपुरी में 360 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित हो रहा है जो देश को मेडिकल उपकरणों में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। अब तक 97 एकड़ जमीन पर 1855 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है जिससे 6908 रोजगार अवसर खुलेंगे। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे 3डी प्रिंटिंग, प्रोटोटाइप निर्माण और बायोमेडिकल टेस्टिंग लैब शामिल हैं।

Hindi News / Ujjain / Vikram Udyogpuri : एमपी के इंडस्ट्रियल पार्क को मिला स्वच्छता का अवार्ड, राज्य का नाम किया रोशन

ट्रेंडिंग वीडियो