यह भी पढ़े – सांसद संबित पात्रा ने किए महाकाल दर्शन, नंदी के कान में कही मन की बात क्यों खास है विक्रम उद्योगपुरी?
यह इंडस्ट्रियल पार्क करीब 1133 एकड़ में फैला है जिसमे जल प्रबंधन, बड़ी और आधुनिक इमारतें और कचरा प्रबंधन शामिल है। यहां 5198 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जिससे 15060 लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है। इस इंडस्ट्रियल पार्क में अमूल, पेप्सिको, एमडीएच और सुधाकर पीवीसी जैसी बड़ी कंपनियों ने इन्वेस्ट किया है। इसके अलावा 31 अन्य कंपनियों से 2991 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी मिले हैं। विक्रम उद्योगपुरी में 360 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित हो रहा है जो देश को मेडिकल उपकरणों में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। अब तक 97 एकड़ जमीन पर 1855 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है जिससे 6908 रोजगार अवसर खुलेंगे। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे 3डी प्रिंटिंग, प्रोटोटाइप निर्माण और बायोमेडिकल टेस्टिंग लैब शामिल हैं।