scriptइस बार आसान नहीं चुनावी समर, जल्दी टिकट मिलने से जमीन से जुड़ाव दिखाने की कोशिश में प्रत्याशी | Vidhan Sabha Election 2023 bjp out of danger in these vidhan sabha constituency of MP | Patrika News
उज्जैन

इस बार आसान नहीं चुनावी समर, जल्दी टिकट मिलने से जमीन से जुड़ाव दिखाने की कोशिश में प्रत्याशी

Vidhan Sabha Election 2023 : घट्टिया और तराना में भाजपा उम्मीदवारों ने 24 दिन में विधानसभा में बढ़ाई बढ़त घट्टिया…

उज्जैनOct 12, 2023 / 07:43 am

Sanjana Kumar

vidhan_sabha_election_bjp_out_of_danger_in_these_vidhan_sabha_constituency_of_mp.jpg

Vidhan Sabha Election 2023 : 279 में से 208 बूथ का दौरा तो आमसभा भी घट्टिया विधानसभा से भाजपा ने पूर्व विधायक सतीश मालवीय को उम्मीदवार बनाया है। 17 सितंबर को इनके नाम की घोषणा हुई थी। इसके बाद से मालवीय सुबह 8.30 से रात 11.30 बजे तक विधानसभा में प्रचार लगे हैं। मालवीय अब तक 279 में से 207 बूथों पर घूम चुके हैं। यहां कार्यकर्ताओं की तैनाती के साथ चुनाव की रणनीति बना ली है। क्षेत्र में मंत्री भूपेंद्रसिंह के साथ आमसभा तो सुरासा में कार्यालय भी खोल चुके हैं। क्षेत्र में समाज प्रमुखों को बैठक भी कर चुके हैं । विधायक मालवीय का कहना है उनका क्षेत्र में कोई विरोध नहीं है, सभी उनके साथ काम कर रहे हैं। अगली रणनीति: नवरात्र पर घट स्थापना के साथ जनसंपर्क शुरू करेंगे। इसके हर गांव-गांव में घूमकर जनता से वोट मांगेंगे। समाज प्रमुखों के साथ रूबरू होंगे।

तराना : 238 बूथ पर कर चुके कार्यकर्ता सम्मेलन (Vidhan Sabha Election 2023)

तराना विधानसभा में पूर्व विधायक ताराचंद गोयल उम्मीदवार हैं। टिकट मिलने के बाद से ही क्षेत्र में घूम रहे हंै। गोयल विधानसभा के सभी 238 बूथ तक पहुंच चुके हैं। यहां पर कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों (Vidhan Sabha Election 2023) को लेकर बैठक कर चुके हैं। इस दौरान क्षेत्र में हर प्रमुख व्यक्ति से भी मुलाकात कर उसे साधा है। जहां कहीं भी नाराजगी थी उन्हें दूर किया गया। भाजपा के वरिष्ठों से घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं। गोयल का कहना है कि जल्द उम्मीदवारी की घोषणा होने से जनता के बीच जाने का पर्याप्त समय मिल रहा है। हर व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। उनको लेकर कहीं नाराजगी नहीं है।

नागदा-खाचरौद (Vidhan Sabha Election 2023)

रोजाना 15 से 18 गांवों का दौरा नागदा-खाचरौद विधानसभा से भाजपा ने डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है। उनके नाम की घोषणा 25 सितंबर से की गई थी। पिछले 17 दिन से डॉ. चौहान रोजाना 15 से 18 गांवों में घूम रहे हंै। इसी दौरे में 271 पोलिंग बूथों को भी मजबूत कर रहे हैं। नागदा में एक तो खाचरौद में दो बड़ी बैठक कर चुके हैं। क्षेत्र में उठे असंतोष को साधने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर जा रहे हैं। डॉ. चौहान का कहना है कि उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ रहे हैं। सभी एकजुट हैं और पार्टी की जीत के लिए काम कर रहे हैंं। किसी तरह का मनमुटाव या असंतोष नहीं है।

अगली रणनीति- आचार संहिता लागू होने से सीधे जनता के बीच जनसंपर्क करेंगे। रात्रि चौपाल के साथ नुक्कड़ सभा आयोजन करेंगे।

Hindi News / Ujjain / इस बार आसान नहीं चुनावी समर, जल्दी टिकट मिलने से जमीन से जुड़ाव दिखाने की कोशिश में प्रत्याशी

ट्रेंडिंग वीडियो