वाल्मीकि धाम पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया
वाल्मीकि धाम पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आदर्श वाल्मीकि महापंचायत के शहर अध्यक्ष लोकेश टोपे ने बताया वाल्मीकि जयंती पर सुबह १० बजे टॉवर चौक से रैली प्रारंभ हुई, जो चामुण्डा माता चौराहा, मालीपुरा, नई सड़क, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, गोंसा दरवाजा, अनंतपेठ, जूना सोमवारिया होकर वाल्मीकि धाम पहुंची, जहां उमेशनाथ महाराज के प्रवचन, सम्मान के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। चल समारोह विभिन्न मार्गों से होकर वाल्मीकि धाम पहुंचा।
क्षीरसागर मैदान से चल समारोह निकाला
आदर्श वाल्मीकि कल्याण सभा द्वारा भी क्षीरसागर मैदान से चल समारोह निकाला गया। संरक्षक रामचंद्र कोरट, मदनलाल गौसर ने बताया कि चल समारोह में अखाडे़, झांकियां, बग्घी, भजन मंडलियां शामिल रहीं। चल समारोह विभिन्न मार्गों से होकर वाल्मीकि धाम पहुंचा।
महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के साथ दिनभर धार्मिक आयोजन
शरद पूर्णिमा अवसर पर भारतीय संस्कृति एवं महारामायण रचियता संसार के प्रथम कवि भगवान महर्षि वाल्मीकि का प्रकटोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रीक्षेत्र वाल्मिीकि धाम, स्वामी सोहनदास महाराज के समाधि स्थल पर जयंती पर्व उत्सव के रूप में मनाया। इस मौके पर शाम 5 बजे माल्यार्पण व पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ तथा 7 बजे महाआरती हुई।
जयंती पर किया खीर प्रसाद वितरण
प्रतिवर्ष अनुसार शरद पूर्णिमा एवं वाल्मीकि जयंती अवसर पर 11वें वर्ष तुषार नवजवान फेडरेशन ग्रुप की ओर से गोपालपुरा मक्सी रोड पर खीर प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष गौरव पेडवा ने बताया इस मौके पर नरेन्द्र कुमार पेड़वा, मोड़सिंग गुर्जर, कमलेश मरमट, आदर्श जैन, कपिल शर्मा, मनोज ललावत, आदित्य दिलवारी, दीपक कुवाल, ऋषभ यादव, सत्यनारायण राठौर, महेन्द्र बैरागी, चेतन शर्मा, दिगपाल बना, ऋषभ पेड़वा आदि मोजूद थे।