तैयारियों को संबंध में जानकारी देते हुए उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को बाबा महाकाल की सावन की पहली सवारी निकाली जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं शुरु कर दी गई हैं। सवारी निकाले जाने के समय सुरक्षा की दृष्टि से शहरभर में करीब 2200 पुलिसकर्मी और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उज्जैन के अलावा दूसरे जिले से भी पुलिस बल बुलाने की योजना है। पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया है कि यहां पर उन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, जिन्होंने पहले भी महाकाल की सवारी में अपनी सेवा दी है।
यह भी पढ़ें- संबंल योजना में घोटाला, जिनके नाम स्वीकृत हुई राशि उनके खाते में ही नहीं पहुंची, CM हेल्पलाइन से 5 साल बाद हुआ खुलासा पुलिसकर्मियों की होगी ट्रेनिंग
एसपी शर्मा के अनुसार, सवारी के पहले पुलिसकर्मियों को सवारी को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें संपूर्ण सवारी मार्ग के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी। जिन स्थानों पर नया निर्माण हुआ है वो भी बताया जाएगा। साथ ही, पुलिसकर्मियों की इस बात की भी ट्रेनिंग दी जाएगी कि श्रद्धालुओं के साथ कोई भी अभद्रता पूर्वक व्यवहार न हो।