राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर हो रही थी रैली
दरअसल इंदौर में शुक्रवार की शाम अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह को लेकर एक वाहन रैली हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही थी। वाहन रैली जैसे ही शहर के बेगमबाग क्षेत्र में पहुंची तो वहां नारेबाजी शुरु हो गई। नारेबाजी के बीच ही अन्य समुदाय की तरफ से रैली पर पथराव कर दिया गया। जिससे हालात बिगड़ते दिखे, बताया जा रहा है कि नारेबाजी होने के बाद छत पर मौजूद महिलाओं और बच्चों ने तक वाहन रैली में शामिल लोगों पर पत्थर फेंके। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात काबू में किए। एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के एक संदेही को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।
पथराव में लोग घायल, गाड़ियों के कांच फूटे
पथराव की इस घटना में दो कार, दो ऑटो, एक जीप व बाइक क्षतिग्रस्त हुई है जबकि कुछ लोगों को चोटें आई हैं। जिन लोगों को चोटें आई हैं उनके नाम प्रणय शर्मा, सागर बैरागी, करन बैरागी, प्रमोद कौरव बताए जा रहे हैं जो कि संघ से जुड़े हुए हैं।
देखें वीडियो- कुख्यात बदमाश का अड्डा ढेर