6 दिसंबर 1992 को पूरे भारत से कार सेवक अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद को ढहाने पहुंचे थे। उस समय मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाले तराना से हिन्दू सिंह गुर्जर, ईश्वर सिंह गुर्जर समेत 200 से अधिक लोग कार सेवा में शामिल होकर बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराकर रामलला को सुरक्षित निकालकर पास में स्थित नीम के पेड़ के नीचे स्थापित करने पहुंचे थे। अब जब रामलला का भव्य मंदिर बन गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी को उसका उद्घाटन करने वाले हैं, ऐसे में एक बार फिर तराना से सभी कार सेवक उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचना चाहते हैं।
हिन्दू सिंह गुर्जर ने सुनाया 1992 का किस्सा
मीडिया से चर्चा के दौरान हिन्दू सिंह गुर्जर ने कहा कि दिसंबर 1992 में वो अयोध्या में कार सेवकों के साथ पहुंचे थे और लगातार 10 दिन वहां प्रवचन में हिस्सा लेने के बाद सरयू नदी के किनारे बालूरेत लेकर रामलला के मंदिर पहुंचे और बाबरी मस्जिद की तीन दिवारों को फांदते हुए मुख्य द्वार तक पहुंचे, जहां रामलला विराजित थे। वहां पहुंचने पर गार्ड ने रामलला के बाबरी मस्जिद के मलबे में दब जाने की आशंका जताते हुए उनको वहां से बाहर निकालने के लिए कहा, तब हम ही लोगों ने रामलला को वहां से सुरक्षित उठाकर पास के एक नीम के पेड़ के नीचे स्थापित किया था।
एक बार फिर करने जाएंगे रामलला के दर्शन- हिन्दू सिंह गुर्जर
हिन्दू सिंह गुर्जर ने ये भी बताया कि इसके बाद उन्होंने रामलला के पास रखे कलश से पानी पिया और यहीं से सीधे सभी कार सेवकों के साथ वो बाबरी मस्जिद के ढांचे पर चढ़े और उसे ढहाया। उन्होंने बताया कि उस दौरान उन्हें और उनके कुछ साथियों को चोटें भी आईं थीं, जिसके चलते उन्हें फैजाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से इलाज कराने के बाद एक बार फिर स्थानीय प्रशासन ने उन्हें फिर से बाबरी ढांचे के पास छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि रामलला का भव्य मंदिर अब बन गया है, जिसका उद्घाटन होने जा रहा है। ऐसे में तराना से हम सभी कार सेवक एक बार फिर रामलला के दर्शन के लिए अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंचेंगे।