CM Mohan Yadav : गुरूवार को मध्यप्रदेश में पूरे धूमधाम से दिवाली मनाई गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में परिवार संग त्योहार मनाया। इस दौरान सीएम मोहन का एकदम अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम(CM Mohan Yadav ) उज्जैन की सड़कों पर रहवासियों को दीपावली(Diwali 2024) की बधाई देने पैदल निकल पड़ें। कभी गन्ने की चरखी तो कभी बुलेट गाड़ी चलाकर सीएम मोहन ने सभी को हैरान कर दिया।
सीएम मोहन(CM Mohan Yadav ) यादव को अपने बीच पाकर उज्जैन के लोगों की दिवाली की खुशियां डबल हो गई। मुख्यमंत्री ने एक दिव्यांग दंपत्ति की मांग सुनकर उसे जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया।
href="https://www.patrika.com/bhopal-news/pm-modi-and-cm-yogi-congratulated-the-people-of-madhya-pradesh-on-the-69th-foundation-day-of-mp-19114473" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढें – पीएम मोदी ने दी मध्यप्रदेश वासियों को बधाई, सीएम योगी ने भी की तारीफ
बुलेट की सवारी
बता दें कि कल उज्जैन के दशहरा मैदान स्थित अपने आवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav ) परिवार संग दिवाली की पूजा की। इसके बाद सीएम फ्रीगंज, शहीद बाजारम टावर चौक पर पैदल रहवासियों को त्योहार की बधाई देने के लिए निकल गए।इस दौरान सीएम मोहन ने एक भाजपा कार्यकर्ता की बुलेट गाड़ी भी कुछ दूर तक चलाई। सीएम मोहन के इस जुदा अंदाज को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
दिव्यांग दंपत्ति की मांग पर दिया निर्देश
पैदल चलते वक्त सीएम मोहन की मुलाकात सड़क पर दुकान लगाए एक दिव्यांग दंपत्ति से हुई। सीएम ने उनका हालचाल पूछा। दिव्यांग ने फूलों की माला पहनाते हुए सीएम मोहन से कार्तिक मेले में एक दुकान लगाने की मांग की। दंपत्ति की मांग को मानते हुए सीएम ने फौरन वहां मौजूद के अफसर को मांग पूरी करने के निर्देश दिए ।
सीएम ने चलाई चरखी, पिलाया गन्ने का जूस
सड़कों पर घूमकर उन्होंने कई दुकानदारों से बातचीत की। इस दौरान सीएम ने एक ठेले पर गन्ने रस निकालने वाले मशीन की चरखी चलकर जूस निकाला। और लोगों पिलाया भी।
Hindi News / Ujjain / कभी गन्ने की चरखी तो कभी चलाई बुलेट गाड़ी… कुछ ऐसी रही सीएम मोहन की दिवाली