scriptनए साल में महाकाल दर्शन करने की कर रहे हैं तैयारी तो जान लें, ऐसी रहेगी व्‍यवस्‍था | New arrangement of Mahakal Darshan for new year | Patrika News
उज्जैन

नए साल में महाकाल दर्शन करने की कर रहे हैं तैयारी तो जान लें, ऐसी रहेगी व्‍यवस्‍था

महाकालेश्वर मंदिर में नए साल की दर्शन व्यवस्था की तैयारियां की जा रही है।

उज्जैनDec 22, 2022 / 12:23 pm

Faiz

mahakal.png

Mahakal Darshan

मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नए साल की दर्शन व्यवस्था की तैयारियां की जा रही है। बताया जा रहा है कि, भक्तों को त्रिवेणी संग्रहालय से महाकाल महालोक में होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद गणेश मंडपम से भक्त भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के सामने स्थित मंदिर की पार्किंग में जूता चप्पल स्टैंड, रसीद काउंटर तथा लडडू प्रसाद के काउंटर बनाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि, पूरी व्यवस्था आगामी एक – दो दिनों के भीतर स्पष्ट कर दी जाएगी।

वहीं, दूसरी तरफ महाकाल प्रबंधन और प्रशासन का अनुमान है कि, साल के आखिरी सप्ताह और नए साल के पहले सप्ताह में महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्तों की संख्या 15 लाख के पार जा सकती है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन भक्तों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल दर्शन करने आए तेलंगाना विधायक टी राजा, राहुल गांधी को बताया भाजपा का स्टार प्रचारक


24 दिसंबर से 5 जनवरी तक आम दर्शन रहेंगे बंद

भीड़ को देखते हुए 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर के गर्भगृह में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद रहेगा। इस दौरान गर्भगृह में सिर्फ महाकाल के पुजारी ही नियमित पूजा अर्चना करेंगे। भक्तों को गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। अधिक भीड़ के चलते शीघ्र और सुगम दर्शन के लिए गणेश मंडपम में तीन कतार चलाई जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- गोबर ने ली जान ! महिला पर गोबर फेंकना गुजरा नागवार, आहत होकर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

https://youtu.be/BLa9lMbBswA

Hindi News / Ujjain / नए साल में महाकाल दर्शन करने की कर रहे हैं तैयारी तो जान लें, ऐसी रहेगी व्‍यवस्‍था

ट्रेंडिंग वीडियो