वहीं, दूसरी तरफ महाकाल प्रबंधन और प्रशासन का अनुमान है कि, साल के आखिरी सप्ताह और नए साल के पहले सप्ताह में महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्तों की संख्या 15 लाख के पार जा सकती है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन भक्तों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें- महाकाल दर्शन करने आए तेलंगाना विधायक टी राजा, राहुल गांधी को बताया भाजपा का स्टार प्रचारक
24 दिसंबर से 5 जनवरी तक आम दर्शन रहेंगे बंद
भीड़ को देखते हुए 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर के गर्भगृह में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद रहेगा। इस दौरान गर्भगृह में सिर्फ महाकाल के पुजारी ही नियमित पूजा अर्चना करेंगे। भक्तों को गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। अधिक भीड़ के चलते शीघ्र और सुगम दर्शन के लिए गणेश मंडपम में तीन कतार चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- गोबर ने ली जान ! महिला पर गोबर फेंकना गुजरा नागवार, आहत होकर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो