scriptमोदी से पहले जशोदाबेन पहुंची उज्जैन, लाइन में लगकर किए महाकाल दर्शन | narendra modi wife jashodaben in queue at mahakal mandir ujjain | Patrika News
उज्जैन

मोदी से पहले जशोदाबेन पहुंची उज्जैन, लाइन में लगकर किए महाकाल दर्शन

एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन आने से पहले प्रशासनिक अमला सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटा है, वहीं उनकी पत्नी जशोदाबेन ने आम श्रद्धालुओं की तरह महाकाल मंदिर की लाइन में लगकर दर्शन किए।

उज्जैनMay 07, 2016 / 01:46 pm

gaurav nauriyal

narendra modi wife jashodaben

narendra modi wife jashodaben

उज्जैन. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन आने से पहले प्रशासनिक अमला सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटा है, वहीं उनकी पत्नी जशोदाबेन ने आम श्रद्धालुओं की तरह भीड़ में महाकाल मंदिर की लाइन में लगकर दर्शन किए।

नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन शनिवार सुबह महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंची। उनके साथ उनके परिवार के 4-5 लोग भी थे। गौरतलब है कि मोदी भी 14 मई को उज्जैन के निनौरा में होने वाले वैचारिक महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए पहुँच रहे हैं।

महाकाल के ध्यान में रमी जशोदाबेन
आम श्रद्धालुओं को जब इस बात का पता चला कि उनके साथ नरेन्द्र मोदी की पत्नी भी महाकाल में भगवान के दर्शनों के लिए लाइन में लगी हैं, तो वे लोगों में कौतुहल का विषय बन गई। लोग उनकी एक झलक पाने को उत्सुक नजर आए। जशोदाबेन इस सबसे बेपरवाह महाकाल की भक्ति में डूबी हुई नजर आ रही थी।

धार्मिक यात्रा पर निकली हैं जशोदाबेन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने शुक्रवार को शिरडी स्थित प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर में दर्शन किए। श्री साईबाबा संस्थान न्याय के कार्यकारी अधिकारी बाजीराव शिंदे ने जशोदाबेन को शॉल और साईबाबा की प्रतिमा भेंट कर उन्हें सम्मनित किया। शिरडी से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित त्रयंबकेश्वर मंदिर में जाकर जशोदाबेन ने वहां पर भगवान शिव के भी दर्शन किए थे।

Hindi News / Ujjain / मोदी से पहले जशोदाबेन पहुंची उज्जैन, लाइन में लगकर किए महाकाल दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो