MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहे कार मेले को 9 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके संबंध में शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
MP News: मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे व्यापार मेले में अबतक कुल 22,873 गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है। अगर अभी तक आपने ने नहीं खरीदी है तो ये मौका हाथ से जाने न दें। क्योंकि व्यापार मेला 31 मार्च को समाप्त होने वाला था, लेकिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश में इसे 9 अप्रैल तक बढ़ाने का आदेश दे दिया गया है।
मध्यप्रदेश शासन ने आदेश जारी किया है कि 14 जनवरी, 2025 के अनुसार, वर्ष 2024-25 में उज्जैन व्यापार मेले के दौरान, मेला अवधि यानी 26 फरवरी, 2025 से 30 मार्च, 2025 तक, सभी गैर-परिवहन वाहनों (जैसे मोटरसाइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिए ओमनी बस) और हल्के परिवहन वाहनों की बिक्री पर उनके जीवनकाल के मोटरयान कर में 50 प्रतिशत की छूट दी गई थी।
उपरोक्त नियमों के तहत दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए, राज्य सरकार अब मौजूदा अधिसूचना में बताई गई शर्तों को ध्यान में रखते हुए, छूट की समय-सीमा को 9 अप्रैल, 2025 तक बढ़ाती है, जो कि वर्तमान में चल रहे उज्जैन व्यापार मेले की अवधि तक लागू रहेगी। इसके लिए एक अलग से अधिसूचना जारी की जा रही है।
यदि आप 1 करोड़ रुपए की कार खरीदते हैं, तो उसमें 16 लाख रुपए का टैक्स लगता है, लेकिन मेले में मात्र 8 लाख रुपए ही टैक्स लगेगा। जिसका सीधा फायदा वाहन मालिक को होगा।
बता दें कि, यह मेला पहले केवल ग्वालियर में ही आयोजित किया जाता था, लेकिन साल 2024 में सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में भी कार मेले की शुरुआत की।