scriptउज्जैन में स्पोर्ट्स बाइक से आए 5 बदमाशों ने कंपनी में की 18 लाख की लूट | mp news miscreants Came With Sports Bike Looted 18 lakh Rs at Shiva Baba Company | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन में स्पोर्ट्स बाइक से आए 5 बदमाशों ने कंपनी में की 18 लाख की लूट

MP NEWS: उज्जैन के नागदा में शिवा बाबा कंपनी में दिनदहाड़े बड़ी लूट मची सनसनी..।

उज्जैनDec 25, 2024 / 05:21 pm

Shailendra Sharma

UJJAIN
MP NEWS: मध्यप्रदेश के उज्जैन के नागदा में दिनदहाड़े एक लूट की बड़ी वारदात हुई है। यहां दिनदहाड़े स्पोर्ट्स बाइक से आए 5 बदमाशों ने एक कंपनी के दफ्तर को निशाना बनाया और 18 लाख रूपए की बड़ी रकम लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात की खबर से शहर में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कंपनी के ही एक पूर्व कर्मचारी पर शक जाहिर किया जा रहा है।
देखें वीडियो-

चाकू-कट्टे की नोंक पर लूट

लूट की सनसनीखेज वारदात नागदा के प्रकाश नगर गली नंबर एक में स्थित शिवा बाबा कंपनी के ऑफिस की है। यहां बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे दो स्पोर्ट्स बाइक से 5 बदमाश आए और कंपनी के दफ्तर में मौजूद चार कर्मचारियों सोहन मीणा, कैशियर नरेश, सहायक कैशियर मनीष और नीरज को डरा धमकार 18 लाख 30 हजार रूपए लूट ले गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लूट का मास्टरमाइंड ग्वालियर का कुख्यात बदमाश कौशल गुर्जर है। वह शिवा बाबा कंपनी का पूर्व कर्मचारी था, जिसे 18 अक्टूबर को नौकरी से निकाला गया था। उसे ऑफिस और कर्मचारियों की पूरी जानकारी थी। घटना के बाद, बदमाशों ने कर्मचारियों से कहा, “कह देना कौशल 302 आया था।”

यह भी पढ़ें

जमानत पर छूटा तो वायरल किए 11वीं की छात्रा के अश्लील फोटो, कर चुका है रेप


ujjain loot


पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

कंपनी के दफ्तर में दिनदहाड़े 18 लाख रूपए की लूट होने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डीआईजी नवनीत भसीन तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।

Hindi News / Ujjain / उज्जैन में स्पोर्ट्स बाइक से आए 5 बदमाशों ने कंपनी में की 18 लाख की लूट

ट्रेंडिंग वीडियो