रिटायरमेंट के 18 दिन बाद अधिकारी के घर छापा
जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड अधिकारी अनिल सुहाने के उज्जैन के बसंत विहार स्थित मकान पर शनिवार दोपहर EOW और पुलिस की टीम ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। छापे के दौरान अनिल सुहाने के पास 7.5 करोड़ से अधिक की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है। घर से छापे में 9 लाख रुपए नकद और अचल संपत्ति के कई दस्तावेज सहित बैंक खाते और तीन लॉकर की जानकारी मिली है। लॉकर में करीब 20 लाख की ज्वेलरी होने का अनुमान है। देर शाम तक ज्वेलरी का वैल्यूएशन नहीं हो पाया था। अनिल सुहाने 18 दिन पहले 31 दिसंबर 2024 को ही रिटायर हुए हैं। यह भी पढ़ें
मंडप में बैठे दूल्हे ने दुल्हन की गोदी में रखा सिर और फिर…
कॉमर्शियल प्रॉपर्टी और अन्य दस्तावेज
सुहाने के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में टीम को सुहाने के पास एक 1500 वर्ग फीट का तीन मंजिला मकान, 2500 वर्ग फीट में बना चार मंजिला मकान, उज्जैन के दवा बाजार में दो दुकानें, 2400 वर्ग फीट का एक प्लॉट, 600-600 वर्ग फीट के दो प्लॉट, तीन गाड़ियां और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले। आरोप है कि यह संपत्ति शासन की विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं की राशि के वितरण में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित की गई। सुहाने के पास कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें