बड़ा गांव पन उन्नति कोणी
आगे बावड़ी चौराहे पर होटल में बैठे बुजुर्ग बाबूलाल प्रजापत से हाल सुना। वे बोले, बड़ा गांव है, पन उन्नति कोणी। दो हजार से ज्यादा की आबादी के बाद भी इलाज के लिए उज्जैन या तराना जाना पड़ता है। वहीं दौलतपुर के किसान उदयसिंह ने कहा, सरकारी अस्पताल और हैंडपंप भी नहीं हैं। बिछड़ोद में भी गंदगी है।Ó यहां से बाइक को झीतरखेड़ी होते हुए घट्टिया की ओर मोड़ा तो रास्ते में बुजुर्ग भैरवसिंह ने लिफ्ट ली। उनके पांव में दर्द था जिसकी दवा लेने के लिए 6 किलोमीटर दूर घट्टिया जाना था। गांव में मेडिकल स्टोर नहीं है।
3 रुपए में एक कुप्पी पानी मिले हे…
गांव ही नहीं तहसील मुख्यालय घट्टिया भी आधारभूत सुविधा के लिए जद्दोजहद करता नजर आया। तेजाजी महाराज ओटला क्षेत्र में गड्ढों से भरी सड़क पर कीचड़ पसरा था और नालियां गायब थीं। क्षेत्रवासी टैंकर से पानी भर रहे थे। पूछने पर बाबूलाल बोले, बोरिंग की लाइन घर तक नहीं बिछी है। तीन रुपए में एक कुप्पी पानी खरीदते हैं। पास की गली से आए राजेश सोलंकी ने कहा, मोटर खराब है। इस कारण चार महीने से सरकारी नलकूप बंद है। सौ फीट पाइप और सौ फीट केबल कम पड़ रही है। हम भी निजी टैंकर से पानी खरीदते हैं।
तराना कुछ बेहतर
घट्टिया की तुलना में सुविधाओं के दृष्टिकोण से तराना विधानसभा क्षेत्र कुछ बेहतर नजर आया। यहां कानीपुरा-तराना रोड पर डामरीकरण चल रहा था। विकास कार्य से संतुष्ट होने के सवाल पर चाय की दुकान पर खड़े मुखरसिंह मुखर होकर बोले, हां, यहां बाहर अच्छा विकास हो रहा है। पर हकीकत देखनी है तो गांवों के अंदर चलो। भूखी इतवारा गांव तक सड़क बनाई लेकिन एक किलोमीटर दूर गुराडिय़ा डोंगर को छोड़ दिया। बारिश में पुलिया डूब जाती है। पानी उतरने का इंतजार करो, या फिर दो किलोमीटर लंबा घूमकर जाओ। प्राथमिक स्कूल की छत टपकती है। उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है। मरीज-गर्भवती को अस्पताल ले जाने में ही एक घंटा लगता है।Ó ग्रामीण रमेश गुर्जर, संदीप व कैलाश दा ने भी इसी लाइन को आगे बढ़ाया। बोले, खापरा (सड़क) खराब है। कच्चे मकान अधिक हैं और उपचार के लिए तराना या फिर उज्जैन जाना पड़ता है।Ó इससे आगे कुमारवाड़ा में नलकूप से पानी भरते दयाराम ने बताया, हमारे यहां तो पानी की लाइन नहीं है।
तराना में सिविल अस्पताल है लेकिन छोटे से मामले में भी उज्जैन रैफर कर देते हैं। सड़क-नालियों की कमी है। तोतला मार्ग पर फैजान कहने लगे, मुख्य मार्ग होने के बावजूद सड़क खराब है। योजना मंजूर हो चुकी है फिर भी पांच साल में मुख्य नाले का निर्माण तक नहीं हुआ। ग्राम काकरिया के बुजुर्ग रामसिंह बोले, गांव में बैंक की सुविधा नी है, 6 किमी दूर तराना आनो पड़े। काकरिया गांव पहुंचे तो यहां सड़कें ही गायब थी। लोक परिवहन का अभाव है। कुछ महिला स्वास्थ्यकर्मी बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर तराना जाने को मुख्य सड़क पर खड़ी थीं। वे बोलीं, गांव से एक ही बस गुजरती है, इसलिए किसी से लिफ्ट लेनी पड़ेगी।
यह भी देखें ग्राउंड रिपोर्ट…।
mp election 2023: कर्जदार किसान छोड़ रहे खेती, बेचने लगे अपने खेत
mp election 2023 मवेशियों ने छीन ली किसानों की रोटी, तराई में पानी का घोर संकट
mp election 2023: मुफ्त राशन के लिए भी रुपए देते हैं, आज भी चूल्हे पर बनाते हैं खाना
जावरा और आलोट विधानसभा क्षेत्र: नदी के मुहाने पर लोग प्यासे, पलायन का भी भारी दर्द
mp election 2023: सेव, सोने और साड़ी के शहर में उद्योग विकसित नहीं होने का दर्द आज भी है
mp election 2023: बस्ती को नहीं मिला अमृत, बाड़े में कारोबार के रास्ते बाधित
mp election 2023: लोगों का दर्द, किला रोड को चमकाने के लिए हमारे घर तोड़ दिए
mp election 2023 – सड़कों से चलकर महंगाई आ रही है, नौकरी और बिजली नहीं
सबलगढ़-जौरा विधानसभा क्षेत्र: आदिवासी आज भी बेहाल, पीने का पानी सबसे बड़ा मुद्दा
mp election 2023: दो साल पहले हाईवे बनाया, पुल ही बनाना भूल गए
mp election 2023: खंभे और तार तो मिल गए, बिजली का अब भी है इंतजार
mp election 2023: ऐसा क्षेत्र जहां रोजगार का संकट, हर दिन पलायन की स्थिति