यहां के आलमपुर उड़ाना में शिप्रा नदी में डूबने से मां और बेटे की मौत हो गई। इस हादसे के दौरान एक अन्य बेटा भी घाट पर मौजूद था जोकि अपनी मां और भाई को डूबता देखता रहा लेकिन उनकी कोई मदद नहीं कर सका। वह रोते हुए दोनों को मौत के मुंह में जाते देखता रहा।
यह भी पढ़ें: इंदौर में 50 हजार रोजगार के साथ कर्मचारियों को मकान भी देगी कंपनी
इस हादसे में 20 साल के सचिन और उनकी मां रेखाबाई की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मां रेखाबाई अपने दो बेटों के साथ शिप्रा घाट पर गई थी। सचिन अपने छोटे भाई के साथ शिप्रा में नहाने लगा लेकिन अचानक डूबने लगा।
सचिन को संकट में देख मां रेखाबाई ने भी अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हुए शिप्रा में छलांग लगा दी। वह बेटे को बचाने के लिए गहरे पानी में चली गई। लेकिन सचिन को बचाने के प्रयास में रेखाबाई भी शिप्रा में डूब गई।
मां और भाई को डूबता देखकर छोटा बेटा घर की ओर दौड़ा। उसने अपने परिजनों को यह घटना बताई। हादसे की सूचना मिलते ही लोग घाट की ओर भागे और दोनों की तलाश करना शुरु किया। काफी मशक्कत के बाद सचिन और रेखाबाई के शव निकाले जा सके।
मां और बेटे की दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।