scriptउज्जैन में बेटे को बचाने मां ने भी लगा दी छलांग, दोनों डूबे | Mother and son drowned in Shipra river in Alampur Udana in Ujjain | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन में बेटे को बचाने मां ने भी लगा दी छलांग, दोनों डूबे

मां भला अपने कलेजे के टुकड़े को मुसीबत में कैसे देख सकती है! नदी में नहाते वक्त बेटा डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए मां ने भी छलांग लगा दी। हालांकि मां उसे बचा नहीं सकी और बेटे के साथ खुद भी डूब गई। यह दर्दनाक हादसा एमपी के उज्जैन जिले में हुआ।

उज्जैनOct 09, 2023 / 04:43 pm

deepak deewan

shipra9.png

दर्दनाक हादसा एमपी के उज्जैन जिले में हुआ।

मां भला अपने कलेजे के टुकड़े को मुसीबत में कैसे देख सकती है! नदी में नहाते वक्त बेटा डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए मां ने भी छलांग लगा दी। हालांकि मां उसे बचा नहीं सकी और बेटे के साथ खुद भी डूब गई। यह दर्दनाक हादसा एमपी के उज्जैन जिले में हुआ।

यहां के आलमपुर उड़ाना में शिप्रा नदी में डूबने से मां और बेटे की मौत हो गई। इस हादसे के दौरान एक अन्य बेटा भी घाट पर मौजूद था जोकि अपनी मां और भाई को डूबता देखता रहा लेकिन उनकी कोई मदद नहीं कर सका। वह रोते हुए दोनों को मौत के मुंह में जाते देखता रहा।

यह भी पढ़ें: इंदौर में 50 हजार रोजगार के साथ कर्मचारियों को मकान भी देगी कंपनी

इस हादसे में 20 साल के सचिन और उनकी मां रेखाबाई की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मां रेखाबाई अपने दो बेटों के साथ शिप्रा घाट पर गई थी। सचिन अपने छोटे भाई के साथ शिप्रा में नहाने लगा लेकिन अचानक डूबने लगा।

सचिन को संकट में देख मां रेखाबाई ने भी अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हुए शिप्रा में छलांग लगा दी। वह बेटे को बचाने के लिए गहरे पानी में चली गई। लेकिन सचिन को बचाने के प्रयास में रेखाबाई भी शिप्रा में डूब गई।

मां और भाई को डूबता देखकर छोटा बेटा घर की ओर दौड़ा। उसने अपने परिजनों को यह घटना बताई। हादसे की सूचना मिलते ही लोग घाट की ओर भागे और दोनों की तलाश करना शुरु किया। काफी मशक्कत के बाद सचिन और रेखाबाई के शव निकाले जा सके।

मां और बेटे की दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।

https://youtu.be/ZO-29eHb-fo

Hindi News / Ujjain / उज्जैन में बेटे को बचाने मां ने भी लगा दी छलांग, दोनों डूबे

ट्रेंडिंग वीडियो