scriptदेश के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक बन गया ‘महाकाल लोक’, 11 को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण | most beautiful places in india mahakal lok | Patrika News
उज्जैन

देश के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक बन गया ‘महाकाल लोक’, 11 को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

mahakal lok inauguration day 11 october-रुद्रसागर पर छा रही पांच हजार से अधिक विद्युत उपकरणों से दमके महाकाल लोक की आकर्षक छटा

उज्जैनOct 06, 2022 / 12:46 pm

Manish Gite

ujjain1.jpg

उज्जैन। पर्यावरण, कला और आधुनिकता के योजनाबद्ध संगम के बाद रुद्रसागर के किनारे आकार लेने वाला महाकाल लोक देश के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक बन गया है। शाम ढलने के बाद पांच हजार से अधिक विद्युत उपकरणों से जब यह रोशन होता है तो रुद्रसागर के जल में बना इसका प्रतिबिंब देखने वालों को आलौकिक अहसास दे रहा है।

ऐसा लगता है मानो नभ में बसी ईश्वर की कोई कुंदन नगरी पौराणिक रुद्र सागर के जल से निकलती हुई उज्जैन की धरा पर आकार ले रही हो। दूसरे चरण में रुद्रसागर की बाउंड्रीवॉल इस तरह बनाने की योजना है जिससे त्रिवेणी संग्रहलालय से चारधाम मंदिर मार्ग पर आने-जाने वालों को यह खूबसूरत दृश्य आसानी से नजर आ सके।

modi.jpg

पांच म्यूरल पर अलग-अलग लाइट लगाई, फिर एक को चुना

दोपहर में कला तो रात में महाकाल लोक कुंदन घड़ित शिव पथ के रूप में नजर आ रहा है। यह खूबसूरती लंबे मंथन, प्रयोग और कई बदलाव के बाद निखरकर शहर के सामने आई हैं। महाकाल लोक किस आभा में जगमगाएगा, इसका निर्णय पांच म्यूरल पर पांच अलग-अलग कंपनियों की लाइट लगाने और विशेषज्ञों की रायशुमारी से एक को चुनकर लिया गया है। महाकाल लोक में उपयोग की गई मोनोक्रोम (सूर्य की किरणों सी रोशनी) लाइट से पूरा स्थल स्वर्ण के समान नजर आता है।

 

यह भी पढ़ेंः

mahakal corridor updates: 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा महाकाल कॉरिडोर का काम, यह है अपडेट

 

ujjain-22.jpg

रंग बिरंगी रोशनी जैसे स्वर्ण आभूषण में सजे रत्न

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dssuk

Hindi News / Ujjain / देश के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक बन गया ‘महाकाल लोक’, 11 को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो