छोटे शहर का कहने पर मिस इंडिया 2024 ने जजेस को दिया था ऐसा जवाब, ‘महाकाल’ का शहर छोटा कैसे हो सकता है?
Miss India 2024 Nikita Porwal : मिस इंडिया बनने के दौरान जजेस ने कई बार मुझसे पूछा कि आप छोटे शहर से हो, तो मैंने कहा कि जिस शहर में बाबा महाकाल विराजते हों, भला वो शहर छोटा कैसे हो सकता है। मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार अपने शहर लौटी निकिता ने रोड शो के दौरान यह बात कही।
Miss India 2024 Nikita Porwal : फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद निकिता पोरवाल पहली बार अरविंद नगर स्थित अपने घर आई, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और नंदीजी के कान में अपनी मनोकामना कही। भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद निकिता ने रोड शो में हिस्सा लिया।
इसमें उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। यह रोड शो टॉवर चौक से इस्कॉन मंदिर तक निकला। उन्हें बधाई देने विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल आदि मौजूद रहे।
महाकाल का शहर छोटा कैसे हो सकता है?
मिस इंडिया बनने के दौरान जजेस ने कई बार मुझसे पूछा कि आप छोटे शहर से हो, तो मैंने कहा कि जिस शहर में बाबा महाकाल विराजते हों, भला वो शहर छोटा कैसे हो सकता है। मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार अपने शहर लौटी निकिता ने रोड शो के दौरान यह बात कही। टॉवर चौक से इस्कॉन मंदिर तक जोरदार स्वागत हुआ। कई संस्थाओं और अन्य समाजों ने निकिता (Miss India 2024 Nikita Porwal) का स्वागत किया। घर पहुंचने पर जहां माता पिता ने आरती उतारी, तो दादी खुशी से झूम उठी। महाकाल मंदिर में निकिता का स्वागत करते हुए प्रबंध समिति की तरफ से बाबा का फोटो, प्रसाद और दुपट्टा भेंट किया गया।
इस्कॉन मंदिर में राधा कृष्ण के पास रखा क्राउन
रोड शो के बाद जैसे ही निकिता(Miss India 2024 Nikita Porwal) इस्कॉन मंदिर पहुंची यहां उन्होंने अपना क्राउन राधा कृष्ण के चरणों में समर्पित कर दिया कुछ देर क्राउन उनके चरणों में रखा रहने दिया उसके बाद उसे वापस अपने सिर पर पहन लिया। पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया 7:30 बजे के करीब फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल रोड शो करते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंची। उनका परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया और भगवान की आरती उतारी तथा राधा मदन मोहनजी के चरण कमलों में अपना क्राउन अर्पित किया। उनको मंदिर की ओर से श्रीमद भागवत गीता, गजेंद्र मोक्ष और राधा मदन मोहन जी का चित्र अर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष दीर्घदास, युवतियों की प्रभारी राधा प्यारी दासी, चार्टेड अकाउंटेंट नितिन गरूर और श्याम बालम जी उपस्थित थे।
जल संरक्षण के लिए काम करने की इच्छा
मिस इंडिया निकिता पोरवाल(Miss India 2024 Nikita Porwal) का रविवार को राय समाज ने सम्मान किया। इस मौके पर स्वजातीय बंधुओं से निकिता ने कहा जल संरक्षण में उनकी काम करने की इच्छा है। सभी स्वजातीय बंधु भी इसमें सहयोग करें। गौरतलब है कि मिस इंडिया निकिता पोरवाल कलाल समाज से है। रविवार को कलाल राय समाज के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र राय, उपाध्यक्ष रमेश राय, सचिव शैलेंद्र राय, पूर्व अध्यक्ष महेश तिलक व सदस्यगण निकिता के परिजनों के साथ उसे रिसीव करने इंदौर एयरपोर्ट गए। बाद में उज्जैन आने पर अरविंद नगर स्थित निवास पर जाकर निकिता का समाजजनों ने सम्मान किया।
इस मौके पर निकिता ने जलसंरक्षण में सहयोग के साथ ही समाजजनों से यह अपील भी की कि सभी लोग अपने बच्चों को उसकी रुचि के मुताबिक आगे बढऩे में सहयोग करें, क्योंकि बच्चे की जिस क्षेत्र में रुचि होगी वो उसमें ज्यादा तरक्की करेगा। निकिता ने कहा कि मेरी रुचि के मुताबिक परिजनों ने मुझे सहयोग किया और इसी का परिणाम है कि आज उन्हें यह स्थान हासिल हुआ है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राय, बाबूलाल तिलक, गणेश राय मायापति हनुमान मंदिर, ऐश्वर्या राय, रितिका राय, सौरभ राय, प्रदीप राय, मुकेश तिलक, धर्मेंद्र राय, शरद राय, रमेशचंद्र राय शिवालय, रवि जायसवाल आदि समाजजन मौजूद थे।
Hindi News / Ujjain / छोटे शहर का कहने पर मिस इंडिया 2024 ने जजेस को दिया था ऐसा जवाब, ‘महाकाल’ का शहर छोटा कैसे हो सकता है?