Gajalakshmi Temple : दीपावली(Diwali 2024) की रोनक से आज पूरा देश जगमगा उठा है। घर, बाजार, दुकान और मंदिर हर जगह सिर्फ खुशहाली ही नजर आ रही है। उज्जैन के गजलक्ष्मी मंदिर(Gajalakshmi Temple) में भी दिपावली के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज लगभग 2 हजार लीटर दूध से मां लक्ष्मी का अभिषेक किया गया है। वहीं मंदिर के गर्भ गृह को लाखों रुपए के नोटों से सजाया गया है।
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन(Ujjain) में नई पेठ पर मौजूद मां गजलक्ष्मी मंदिर(Gajalakshmi Temple) में गुरूवार की सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिवाली के मौके पर माता लक्ष्मी का 2100 लीटर दूध से अभिषेक किया गया है। साथ ही मां लक्ष्मी को कमल का फूल भी अर्पित किया गया। माता के दर्शन के लिए उज्जैन, भोपाल, इंदौर समेत कई अन्य जिलों से लोग पहुंचे है।
जानकारी के मुताबिक, गजलक्ष्मी मंदिर के द्वार सुबह 7 बजे से ही भक्तों के लिए खोल दिए गए थे। वहीं दोपहर 12 बजे से शुरु हुए अभिजीत मूहुर्त में माता लक्ष्मी की आरती और श्रृंगार की प्रक्रिया शुरु हई। श्रृंगार के बाद शाम 4 बजे से रात 2 बजे तक महा नैवद्य लगाया जाएगा। इस दौरान भक्त मंदिर में माता के दर्शन कर सकेंगे।
Hindi News / Ujjain / दीपावली पर 2 हजार लीटर दूध से मां लक्ष्मी का अभिषेक, रात 2 बजे तक कर सकेंगे दर्शन