scriptउज्जैन के महाकाल मंदिर में भीषण आग, VIDEO में देखें कैसे उठी भयानक लपटें | Massive fire in Ujjain's Mahakal temple | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भीषण आग, VIDEO में देखें कैसे उठी भयानक लपटें

मंदिर में अफरातफरी मची नागपंचमी की तैयारी में चूक

उज्जैनJul 22, 2022 / 03:20 pm

deepak deewan

mahakal fire

मंदिर में अफरातफरी मची

उज्जैन. उज्जैन के विख्यात महाकाल मंदिर परिसर में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई। आग नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे लगी जहां फोल्डिंग ब्रिज का काम चल रहा था। यहां वेल्डिंग हो रही थी जिसकी चिंगारी से आग भड़की और तेजी से फैल गई। गुरुवार देर रात महाकाल की शयन आरती से पहले आगजनी की यह घटना हुई। वहां काम कर रहे लोगों और मंदिर के कुछ कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाई और आग पर काबू पा लिया।

बताते हैं कि उस समय बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में श्रद्धालु मौजूद थे। नागचंद्रेश्वर मंदिर में नागपंचमी की तैयारी चल रही थी. यहां के पट साल में केवल एक बार सावन में नागपंचमी के दिन ही खुलते हैं। इस दिन यहां हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

इस आगामी 2 अगस्त को नागपंचमी है. नागपंचमी के इस पर्व को लेकर महाकाल मंदिर परिसर में तेजी से तैयारियां चल रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के स्ट्रक्चर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार मंदिर में फोल्डिंग ब्रिज तैयार किया जा रहा है। श्रद्धालु इसके माध्यम से नागचंद्रेश्वर मंदिर तक आसानी से दर्शन को पहुंच सकेंगे। नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे इसी फोल्डिंग ब्रिज के निर्माण के दौरान आग लगी।दरअसल ब्रिज निर्माण के लिए यहां प्लास्टिक, कागज और अन्य सामान रखा था। यही कारण है कि वेल्डिंग की चिंगारी से प्लास्टिक, कागज और अन्य सामानों से आग फैल गई।

आग लगने से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मंदिर के कर्मचारी और यहां आए कई भक्त आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे। यहां आग बुझाने के यंत्र भी उपलब्ध नहीं थे जिससे लोग परेशान हो उठे. गनीमत रही कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। हैरत की बात तो यह है कि आग बुझाने के लिए महाकाल मंदिर में कितने फायर इस्टिंगुशर हैं और कहां लगे हैं, ये वहां कर्मचारियों को भी पता नहीं था। मंदिर में लगी आग अगर विकराल रूप ले लेती तो बहुत मुश्किल खड़ी हो सकती थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cma2b

Hindi News / Ujjain / उज्जैन के महाकाल मंदिर में भीषण आग, VIDEO में देखें कैसे उठी भयानक लपटें

ट्रेंडिंग वीडियो