मामले के अनुसार, एक युवक जान देने के लिए बड़नगर ब्रिज पर लटक गया। यहांं से गुजर रहे लोगों ने जब देखा तो उसे रोकने के प्रयास किया। राहगीर जैसे ही उसके नजदीक पहुंचे तो युवक ने पुल की रैलिंग से अपनी पकड़ और ढिली करके और नीचे की तरफ लटक गया। लोगों ने समझदारी का परिचय दिया और धेर्य रखते हुए उसे बातों में लगाया। इस तरह लोगों की सूझबूझ से युवक की जान बच सकी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें लोग आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को समझाइश देते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण भी देगी सरकार
युवक ने नहीं बताई अपनी पहचान
लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया और कहा कि, अगर वो पुल से कुदता भी है तो मरेगा नहीं। राहगीरों ने उसे उसके परिजन का हवाला दिया और उनके लिए गलत कदम नहीं उठाने का कहा। युवक को समझाते हुए धीरे-धीरे कुछ लोग रैलिंग के पास पहुंचे और उसे पकड़ कर ऊपर की ओर खींच लिया। हालांकि, युवक ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि, उन्होंने युवक को आर्थिक तंगी के कारण मरने की बात कहते सुना था।