script‘महाकाल’ के रुद्रसागर में शुरू होगा इंटरनेशनल लेवल वॉटर स्क्रीन और फाउंटेन लेजर शो | mahakal ujjain water screen fountain laser show in rudrasagar from diwali smart city project | Patrika News
उज्जैन

‘महाकाल’ के रुद्रसागर में शुरू होगा इंटरनेशनल लेवल वॉटर स्क्रीन और फाउंटेन लेजर शो

स्मार्ट सिटी द्वारा श्री महाकाल लोक योजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेजर शो आयोजित किए जाना है। यह दो स्थान बड़ा रुद्रसागर व त्रिवेणी संग्रहालय के नजदीक स्थित लोटस पोंड (कमल तालाब) पर होंगे..

उज्जैनFeb 19, 2024 / 01:48 pm

Sanjana Kumar

mahakal_rudrasagar_laser_screen_show_fountain_show_start_from_diwali_in_ujjain_mp.jpg

रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन शो लोटस पोंड में फाउंटेन शो प्रोजेक्ट को लेकर पर्यटन विकास निगम ने वर्कऑर्डर जारी कर दिया है। प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए एजेंसी के पास आठ महीने का समय रहेगा। संभावना है कि इस वर्ष दीपावली तक लाइट एंड साउंड का बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा।

 

स्मार्ट सिटी द्वारा श्री महाकाल लोक योजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेजर शो आयोजित किए जाना है। यह दो स्थान बड़ा रुद्रसागर व त्रिवेणी संग्रहालय के नजदीक स्थित लोटस पोंड (कमल तालाब) पर होंगे। करीब 23.5 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए मप्र पर्यटन विकास निगम ने एजेंसी का निर्धारण कर हाल ही में वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया है। इसके चलते कार्य शुरू करने संबंधित सभी जरूरी औपचारिकता पूरी हो गई है। वर्कऑर्डर में कार्य पूरा करने के लिए आठ महीने का समय निर्धारित है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद श्री महाकाल लोक का आकर्षण और बढ़ने की उम्मीद है।

 

लोटस पोंड भी बनेगा आकर्षण का केंद्र

योजना अंतर्गत दो स्थानों पर अलग-अलग शो होंगे। महाकाल मंदिर के पीछे स्थित बड़ा रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन पर आकर्षक शो होंगे। साथ ही फाउंटेन शो भी होंगे। शो की थीम मुख्य रूप से भगवान शिव की और धार्मिक कथाओं पर आधारित रहेगी। रुद्रसागर के अलावा त्रिवेणी संग्रहालय के नजदीक बने लोटस पोंड (कमल बालाब में) लाइट एंड साउंड शो होगा।

Hindi News / Ujjain / ‘महाकाल’ के रुद्रसागर में शुरू होगा इंटरनेशनल लेवल वॉटर स्क्रीन और फाउंटेन लेजर शो

ट्रेंडिंग वीडियो