इसमें 25 तरह रंगों का उपयोग किया गया, जो साढ़े तीन क्विंटल से अधिक थे। रंगोली बनाने वाले विश्वविद्यालय के ललित कला के @ह्लद्ध3 sketchers समूह के विद्यार्थी कलाकारों में लक्ष्मी कुशवाह, नंदिनी प्रजापति, मुकुल सिंह, आदित्य चौहान, अक्षित शर्मा, पंकज सेहरा, जगबंधु महतो, अलका कुमारी, प्रिंस परमार, चांदनी डिगरसे, सलोनी परमार एवं नैसा खान सम्मिलित थे।
दिशा निर्देश कला शिक्षक वरिष्ठ चित्रकार लक्ष्मीनारायण सिंह रोडिया एवं डॉ. महिमा मरमट ने दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया इस रंगोली को हजारों श्रद्धालुओं ने निहारा और सेल्फी भी ली। ड्रोन कैमरे से लिए गए चित्रों में यह रंगोली महाकाल मंदिर के विशाल परिसर की शोभा बढ़ा रही है। अध्ययनशाला की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए मार्गदर्शक कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. सत्येंद्र किशोर मिश्रा आदि ने बधाई दी।