Sawan Somwar महाकाल का अनूठा श्रृंगार, दर्शन के लिए नियत किया यह समय
सावन सोमवार को यहां आनेवाले भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रवेश व्यवस्था में बदलाव किया गया है. भक्तों को आज दो गेटों से प्रवेश दिया जा रहा है. सावन सोमवार के मौके पर आज दोपहर एक बजे तक भक्तों को अग्रिम बुकिंग के आधार पर मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद शाम 7 बजे से 9 बजे तक मंदिर में प्रवेश मिलेगा।
सावन सोमवार के मौके पर महाकाल का विशेष शृंगार किया गया है। उन्हें परंपरागत रूप से भांग और चंदन से शृंगारित किया गया. बेल पत्र, धतूरा अर्पित किए गए, पंचाभिषेक किया गया. आज श्रावण की तीसरी सवारी भी निकाली जाएगी, बाबा महाकाल शहर भ्रमण करेंगे. पिछले दो सोमवारों की तरह सवारी में सामान्य भक्त शामिल नहीं हो सकेंगे. घर पर ही लाइव दर्शन की सुविधा दी जाएगी.
Mahakal live शिव दरबार में साधना, महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे कई दिग्गज
महाकाल की तीसरी सवारी में भी उमा—महेश का मुखारविंद नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है। सावन और भादौ मास की सवारी में नया मुखारविंद शामिल करने की परंपरा है, लेकिन कोरोना को देखते हुए यह काम स्थगित किया गया है। शाम को महाकाल पालकी में चंद्रमौलेश्वर के रूप में सवार होकर शहर भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे।