सोमवार को सुबह महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती के दौरान महाकाल का श्रंगार किया गया. उनको तीसरी आंख लगाई गई। इसके साथ ही महाकाल को फूलों का जूड़ा भी पहनाया गया। सिर पर चांदी का मुकुट पहनाया और बाबा महाकाल को सेवंती, मोगरा और गुलाब की माला पहनाई गई। कई अन्य फूलों की माला के साथ ही उन्हें रुद्राक्ष की माला भी चढ़ाई गई।
Must Read- सरकार ने बच्चों के लिए की घोषणा, अफसरों ने रोक लिए 12 सौ करोड़ रुपए
Must Read- तीन साल से एक ही क्लास में, स्टूडेंट ने जताई नाराजगी
आज निकलेगी महाकाल की सवारी
सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की मार्गशीर्ष (अगहन) माह की पहली सवारी भी निकलेगी. कोविड-19 के प्रतिबंध हटने के बाद महाकाल की यह पहली सवारी होगी जोकि परंपरागत मार्ग से निकाली जाएगी। कार्तिक और मार्गशीर्ष (अगहन) माह में महाकाल की कुल चार सवारियां निकाली जाती हैं. इस क्रम में यह तीसरी सवारी है जोकि आज शाम 4 बजे निकलेगी। इसके बाद एक और सवारी निकलेगी।