Mahakaleshwar Mandir Ujjain महाकाल मंदिर में मिला एक और अनूठा शिवलिंग
सावन के पहले ही दिन से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों में मानो होड़ सी मची हुई है। यही कारण है कि मंदिर में रोज जबर्दस्त भीड़ जुट रही है। सोमवार के दिन तो दर्शन के लिए आनेवाले भक्तों की कतार कई किमी लंबी हो जाती है। महाकाल दर्शन और पूजन के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर की व्यवस्थाओं में कई परिवर्तन भी किए गए हैं।
बाबा महाकाल के दर्शन—पूजन के लिए आए भक्त उनका प्रसाद पाने के लिए बेताब रहते हैं। यहां प्रसाद के रूप में परंपरागत रूप से लड्डू बांटा जाता रहा है। महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजन की ही तरह प्रसाद के लिए भी आनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जाती रही है। भक्तों के लिए महाकाल का यह प्रसाद चमत्कारिक है। खास बात यह है कि यह प्रसाद अब और हाईजीनिक भी होने वाला है।
मंदिर में प्रसाद में दिया जा रहा लड्डू अब गुणवत्ता के लिए भी जाना जाएगा। जल्द ही महाकाल मंदिर के प्रसाद के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसआइ) की हाइजीन रेटिंग दी जाएगी। संभवत: देश का पहला मंदिर होगा, जहां लड्डू प्रसादी के लिए हाइजीन रेटिंग होगी। मंदिर का नि:शुल्क अन्न क्षेत्र भी प्रदेश का पहला और देश का तीसरा स्थान है जिसे हाइजीन रेटिंग दी जाएगी।
ब्रांज मेडलिस्ट हॉकी प्लेयर विवेक सागर ने कहा- टीन का घर है मेरा, अब मां के लिए बनाऊंगा आशियाना
दरअसल महाकाल मंदिर उज्जैन में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसआइ) द्वारा आयोजित ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में हाइजीन रेटिंग योजना लागू की जा रही है। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ भी हो गई है। इसके लिए एफएसएसआइ की एक स्पेशल टीम महाकाल मंदिर आई. टीम के सदस्यों ने मंदिर की लड्डू प्रसादी यूनिट का गहराई से निरीक्षण किया।