scriptSawan Somvar 2021 महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए बना स्पेशल शेड्यूल | Mahakal Mahakal Mandir Mahakal Temple Mahakal Sawari Mahakal Prasad | Patrika News
उज्जैन

Sawan Somvar 2021 महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए बना स्पेशल शेड्यूल

सावन के अंतिम सोमवार को सुबह से ही लग गई दर्शन करनेवाले भक्तों की कतार
 

उज्जैनAug 16, 2021 / 08:38 am

deepak deewan

Mahakal Mahakal Mandir Mahakal Temple Mahakal Sawari Mahakal Prasad

Mahakal Mahakal Mandir Mahakal Temple Mahakal Sawari Mahakal Prasad

उज्जैन. सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर परिसर सुबह से ही महाकाल बाबा के जयकारों से गूंज उठा। सावन के अंतिम सोमवार को महाकाल दर्शन और पूजन के लिए यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह निर्धारित समय पर ठीक 4 बजे मंदिर में बाबा की भस्म आरती की गई और इसके बाद पट खोल दिए गए। भस्म आरती प्रारंभ होने के पहले ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग चुकी थी।

Mahakal Prasad महाकाल का चमत्कारिक प्रसाद- अब और बेहतर बनेंगे लड्डू

सोमवार को भक्तों को दो गेटों से प्रवेश दिया जा रहा है। महाकाल के दर्शन के लिए उमड़े भक्तों के लिए सुबह 5 बजे मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे। इससे पहले बाबा महाकाल का सावन सोमवार का परंपरागत श्रृंगार किया गया। महाकालेश्वर ज्योतिलिंग पर चन्दन का लेप किया गया, कुमकुम लगाया गया और भांग, बेल पत्र अर्पित किए गए. इसके साथ ही फल आदि से भी श्रृंगार किया गया।

nagpanchmi-mahakal-_1.jpg

महाकाल बाबा का पंचामृत अभिषेक किया गया और विशेष पूजा—अर्चना की गई। अद्भुत श्रृंगार और भस्म आरती के बाद सुबह 5 बजे से महाकाल के दर्शन का सिलसिला प्रारंभ किया गया। सोमवार को श्रद्धालुओं को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक दर्शन कराया जाएगा. इसके बाद शाम 7 से 9 बजे तक भी महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे।

Mahakaleshwar Mandir Ujjain महाकाल मंदिर में मिला एक और अनूठा शिवलिंग

सावन के अंतिम सोमवार प्री-बुकिंग करानेवालों को ही दर्शन की सुविधा दी गई है। इस दिन 251 रुपए वाला काउंटर बंद रखा गया है। हालांकि सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से यहां हजारों भक्त उमड़ पड़े हैं। ऐसे में पिछले सोमवारों की ही तरह यहां आए सभी भक्तों को दर्शन कराने की इजाजत दी जा सकती है। आज शाम 4 बजे महाकाल बाबा की सवारी भी निकलेगी।

//?feature=oembed

Hindi News / Ujjain / Sawan Somvar 2021 महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए बना स्पेशल शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो