Mahakaleshwar Mandir Ujjain महाकाल मंदिर में मिला एक और अनूठा शिवलिंग
महाकाल मंदिर Mahakal Mandir में हर साल लाखों शिवभक्त आते हैं। इन भक्तों को महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन की ओर से प्रसाद के रूप में लड्डू दिए जाते हैं। इन लड्डुओं का स्वाद तो लाजवाब है ही, देश भर में ये अपनी शुद्धता के लिए भी प्रसिद्ध हैं। अब तो महाकाल का यह प्रसाद फाइव स्टार रेटिंग पा चुका है। फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI ) द्वारा लड्डू को फाइव स्टार हाईजीन रेटिंग दी गई है।
FSSAI की यह रेटिंग लड्डुओं की शुद्धता के लिए दी गई है। प्रसाद के लड्डुओं को महाकाल मंदिर समिति द्वारा ही तैयार कराया जाता है। घी से बननेवाले लड्डू की पैकिंग पर भी खास ध्यान दिया जाता है। अभी तक महाकाल मंदिर में ही प्रसाद वितरित किया जाता रहा है। अब अन्य जगहों पर भी भक्तों को महाकाल का प्रसाद मिल सकेगा।
Mahakal Prasad महाकाल का चमत्कारिक प्रसाद- अब और बेहतर बनेंगे लड्डू
महाकालेश्वर मंदिर के अलावा प्रसाद मुहैया कराने के लिए आउटलेट्स खोले जाएंगे। प्रसिद्ध पर्यटनों स्थलों पर महाकालेश्वर मंदिर का महाप्रसाद मिलेगा। प्रारंभिक तौर पर उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर प्रसाद का आउटलेट खोला जा रहा है. इसके साथ ही इंदौर एयरपोर्ट पर भी आउटलेट खोला जा रहा है। मंदिर समिति अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अधिकतम लोगों को प्रसाद सुलभ कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है।