मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए पानी की बोतल की व्यवस्था की है। इसके साथ ही पार्किंग से लेकर गंगा गार्डन तक निशुल्क ई-रिक्शा सुविधा रहेगी। सरफेस पार्किंग और हरि फाटक ब्रिज के पास से भी यह सुविधा मिलेगी।
होटल में 700 रुपए में रुक सकते हैं भक्त
शहर में करीब 700 छोटे-बड़े होटल कारोबारियों ने भी महाशिवरात्रि की तैयारी की है। मंदिर के आसपास की आधा दर्जन बड़ी होटलों को छोड़कर अधिकांश होटलों में रियायती दर पर कमरे उपलब्ध हैं. इन होटलों में 700 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए में डबल बेड कमरे मिल सकते हैं. हालांकि कई होटलों में एडवांस बुकिंग के कारण कमरे बुक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर मंदिर में अंदर प्रवेश प्रतिबंधित, बाहर से ही करना होगा महाकाल के दर्शन
महाकाल दर्शन के लिए महाशिवरात्रि पर कई VIP भी आएंगे। ऐसे में VIP और प्रोटोकॉल व्यवस्था भी की जा रही है. VIP कंट्रोल रूम होते हुए नंदी मंडपम पहुचेंगे।