scriptकार्तिक मेले की शुरुआत 22 नवंबर से : 1 दिसंबर को लॉफ्टर शो फेम सुनील पाल | Kartik fair will start from November 22 | Patrika News
उज्जैन

कार्तिक मेले की शुरुआत 22 नवंबर से : 1 दिसंबर को लॉफ्टर शो फेम सुनील पाल

कार्तिक मेले की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। एक माह का मेला इस बार 21 दिसंबर तक चलेगा। मेले में होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम चुनाव परिणामों के बाद होंगे।

उज्जैनNov 20, 2018 / 06:06 pm

Lalit Saxena

patrika

folk dance,cultural program,Poet Conference,Comedian sunil pal,kartik mela in ujjain,Ghazal,

उज्जैन. कार्तिक मेले की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। एक माह का मेला इस बार 21 दिसंबर तक चलेगा। मेले में होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम चुनाव परिणामों के बाद होंगे। सोमवार को निगम ने मेला आयोजनों का कैलेंडर तैयार किया। जिसके तहत 16 दिसंबर को अभा मुशायरा व 20 दिसंबर को अभा कवि सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें देश के नामी शायर व कवि काव्यपाठ करेंगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकारियों के साथ बैठककर मेला आयोजन की अंतिम तैयारियों पर मंथन किया।

मेले में शुरुआत से 30 नवंबर तक रोज शाम माच, भजन, तेजाजी की कथा, मालवी, राजस्थानी लोक नृत्य, गजल संध्या होगी। 1 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय हास्य कलाकार लॉफ्टर विनर सुनील पाल का कॉमेडी शो, 8 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय कव्वाल जाहिद नाज़ा एण्ड गु्रप का कव्वाली आयोजन होगा। 12 को मल्टी स्टार टैलेंट गीत संगीत कार्यक्रम, 15 को राजस्थानी गायक इण्डियन आइडल फेम महेन्द्र भट्ट एवं एस गौरी गु्रप द्वारा नृत्य एवं गीत आयोजन, 17 को स्थानीय कवि सम्मेलन व 18 को स्थानीय मुशायरे के आयोजन होंगे। 19 दिसंबर को अभा लोकभाषा कवि सम्मेलन आयोजित होगा।

कवि सम्मेलन में ये नामी कवि रहेंगे
कवि सम्मेलन में डॉ. सुरेश अवस्थी, कानपुर, गजेन्द्र सोलंकी नई दिल्ली मदनमोहन समर भोपाल, आलोक श्रीवास्तव नई दिल्ली, धमचक मुल्तानी रतलाम, हाशिम फिरोजाबादी लखनऊ, वाहेगुरू भाटिया मुम्बई, मुमताज नसीम अलीगढ़, कुलदीप रंगीला देवास, रविन्द्र रवि ग्वालियर, श्वेता सिंह बड़ोदा, शैलेन्द्र शैलु प्रतापगढ़, दिनेश दिग्गज उज्जैन, सुनैयना त्रिपाठी इलाहाबाद को आमंत्रित किया गया है।

मुशायरे में ये शायर पढ़ेंगे कलाम
मुशायरे में डॉ. राहत इन्दौरी, इंदौर, डॉ. नवाज़ देवबंन्दी, जौहर कानपुरी, विजय तिवारी, चांदनी शबनम, गुले सबा, मंजर भोपाली, मीसम गोपालपुरी, डॉ. खालिद नैयर, अल्ताफ जिया, सिकन्दर हयात गड़बड, अंजुम बाराबंकवी आदि शायरों को आमंत्रित किया गया है।

गधों का मेला आयोजित

शहर में 22 नवंबर से कार्तिक मेले का शुभारंभ होगा। इसके पूर्व कार्तिक मेला ग्राउंड के नजदीक प्रतिवर्षानुसार इस बार भी गधों का मेला आयोजित किया गया है। मेले में प्रदेशभर से पशु मालिक अपने गधों को लाए हैं। इनके खरीदार भी शहर के साथ दूर-दराज से मेले में पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Ujjain / कार्तिक मेले की शुरुआत 22 नवंबर से : 1 दिसंबर को लॉफ्टर शो फेम सुनील पाल

ट्रेंडिंग वीडियो