scriptvideo : अजब-गजब : वर्षों पहले हुई थी इस मंदिर में फिल्म की शूटिंग, गाने आज भी लोकप्रिय | jai santoshi maa Hindu mythological film shooting in ujjain | Patrika News
उज्जैन

video : अजब-गजब : वर्षों पहले हुई थी इस मंदिर में फिल्म की शूटिंग, गाने आज भी लोकप्रिय

1975 में आई हिंदी धार्मिक फिल्म जय संतोषी मां, की शूटिंग उज्जैन में हुई थी। इस फिल्म को लोग आज भी नहीं भूले हैं।

उज्जैनApr 06, 2018 / 09:06 pm

Lalit Saxena

patrika

song,Temple,ujjain news,mahakal,Jai Santoshi Maa,Shooting Ujjain,

उज्जैन. 1975 में आई हिंदी धार्मिक फिल्म जय संतोषी मां, की शूटिंग उज्जैन में हुई थी। इस फिल्म को लोग आज भी नहीं भूले हैं। फिल्म के गाने मैं तो आरती उतारूं रे…संतोषी माता की.., यहां-वहां जहां-तहां मत पूछो कहां-कहां है संतोषी मां…, करती हूं तुम्हारा व्रत मैं, स्वीकार करो मां…मझधार में मैं अटकी बेड़ा पार करो मां…जैसे सुपर-डुपर हिट गाने जितने उस समय पसंद किए गए थे, उतने ही आज के दौर में भी लोकप्रिय हैं।
उज्जैन में कहां है यह मंदिर
धार्मिक नगरी उज्जैन में यह मंदिर महाकाल और हरसिद्धि के बिलकुल करीब है। हरसिद्धि मंदिर के ठीक पीछे मां संतोषी का अतिप्राचीन मंदिर स्थापित है। जहां हर शुक्रवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
कवि प्रदीप ने भी गाए हैं इसमें गीत
इस फिल्म में मन्ना डे, उषा मंगेशकर, महेंद्र कपूर जैसे ख्यात पाश्र्व गायकों ने अपनी आवाज दी है, वहीं एक गीत प्रदीप का स्वरबद्ध किया हुआ भी है। कविवर प्रदीप उज्जैन की तहसील बडऩगर में जन्में थे।
महाकाल और मंगलनाथ में भी हुई है शूटिंग
धार्मिक नगरी का टशन बॉलीवुड फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों को हमेशा से आकर्षित करता रहा है। यही वजह है कि अभिनेत्री रेखा द्वारा अभिनीत फिल्म मंगलसूत्र की शूटिंग महाकाल मंदिर और मंगलनाथ मंदिरों में हो चुकी है। इसके अलावा अन्य फिल्मों की शूटिंग भी यहां हुई है।
मंदिर में आते हैं स्टार
भगवान महाकालेश्वर के दर्शनों के लिए आए दिन यहां बॉलीवुड स्टार्स के आने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। गोविंदा , अजय देवगन , हेमा मालिनी , मधुर भंडारकर , पाश्र्व गायक अभिजीत, हरिहरन, अनुराधा पौडवाल, नितिन मुकेश, राजपाल यादव , आशुतोष राणा जैसे कई कलाकार उज्जैन के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने आते हैं।
सोनू निगम ने भी की थी यहां शूटिंग
पिछले दिनों पाश्र्व गायक सोनू निगम ने बारह ज्योतिर्लिंगों पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग के लिए उज्जैन का चयन किया था। उन्होंने रामघाट पर प्रतिदिन होने वाली संध्या आरती में स्वयं हिस्सा लिया, जिसकी शूटिंग यहां करीब ३ दिन चली थी। इसके तहत उन्होंने रामघाट के अलावा महाकाल सहित अन्य धार्मिक स्थलों की भी शूटिंग की थी।

Hindi News / Ujjain / video : अजब-गजब : वर्षों पहले हुई थी इस मंदिर में फिल्म की शूटिंग, गाने आज भी लोकप्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो