प्रदेशभर के साथ साथ उज्जैन में आज सुबह कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हुई। जिले में स्थित 81 परीक्षा केंद्रों पर करीब 40,123 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वैसे तो सोमवार सुबह परीक्षा के दौरान सब कुछ पहले जैसा ही नजर आया। एक ओर विद्यार्थियों ने अपने रोल नंबर चेक कर रूम नंबर की खोज की तो वहीं चेकिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। इन सबके बावजूद यहां एक ‘ईमानदारी की पेटी’ भी रखी गई। इन पेटियों का उद्देश्य परीक्षार्थियों को ये संदेश देना है कि अगर वो नकल लाए हों तो उन पेटियों में डालकर ईमानदारी का उदाहरण पेश करें।
यह भी पढ़ें- फर्जी निकली 10वीं के पेपर लीक की खबर, सामने आया एमपी बोर्ड का बड़ा अपडेट
लोकसभा चुनाव के चलते एक महीने पहले हो रहे बोर्ड एग्जाम
आपको बता दें कि इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा फरवरी के महीने से मार्च के शुरुआती दिनों में संपन्न करा रहा है। इसके अंतर्गत आज से 10वीं की हिंदी विषय के प्रश्न पत्र से ये परीक्षा शुरूआत हुई। सख्त निगरानी और चेकिंग के बीच विद्यार्थियों ने पहला पर्चा दिया गया।
कल 12वीं क्लास का पहला पेपर
इसके अलावा कल यानी मंगलवार से 12वीं क्लास का पेपर होगा। जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।