scriptउज्जैन की सड़कों पर होगा आका मौला का दीदार, खुली जीप में निकलेंगे | His Holiness Syedna Mufaddal Saifuddin Ujjain will come | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन की सड़कों पर होगा आका मौला का दीदार, खुली जीप में निकलेंगे

बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना डॉ. आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन के उज्जैन नगर प्रवेश का रूट निर्धारित हो गया है।

उज्जैनMar 05, 2018 / 12:48 pm

Lalit Saxena

patrika

ujjain news,bohra samaj,Syedna saheb,Dharmaguru,

उज्जैन पत्रिका. बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना डॉ. आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन के उज्जैन नगर प्रवेश का रूट निर्धारित हो गया है। सैयदना साहब बोहरा बाहुल्य क्षेत्र में खुली जीप में सवार हो कर मजार-ए-नजमी पहुंचेगे। इस दौरान बोहराजन अपने धर्मगुरु के दीदार करेंगे।

समाज प्रतिनिधियों की बैठक
पुलिस और बोहरा समाज प्रतिनिधियों की बैठक के बाद मार्ग तय किया गया। बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बोहरा समाज की ओर से मोहसिन मर्चेंट, कुतुब फातेमी, हातिम अली हररवाला और खुजेमा खंडवावाला मौजूद थे। धर्मगुरु ६ मार्च को दोपहर २ बजे इंदौर पहुंचने के बाद कार से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। वे बंद कार में इंदौर रोड स्थित बोहरा समाजजनों की रहवासी कॉलोनी मुफद्दल पार्क में समाजजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शांति पैलेस के पास से चिंतामन गणेश बायपास, लालपुल के रास्ते बडऩगर रोड शिप्रा बड़े पुल, जूना सोमवारिया से केडी गेट पहुंचेगे। सैयदना साहब केडी गेट से खुली जीप में सवार कर मजार-ए-नजमी के लिए रवाना होंगे। इस दौरान बोहराजन अपने धर्मगुरु के दीदार कर सकेंगे। गौरतलब है कि सैयदना साहब को राज्य सरकार ने राज्य अतिथि का दर्जा दिया है।

होली मिलन समारोह
उज्जैन पत्रिका.. संस्था गीताश्रीधर की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पक्षियों के लिए जलपात्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पं. आभास शर्मा, संतोष जैन, अभिषेक नागर, वरुण पंड्या आदि उपस्थित थे। संचालन गौरव साहू ने किया। आभार कमलकिशोर गुप्ता ने माना।

8 मार्च से महिला स्वास्थ्य शिविर
उज्जैन पत्रिका. जिले में 8 मार्च से 30 अप्रैल तक ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. वीके गुप्ता ने बताया, शिविर के दौरान घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किशोरी बालिकाओं व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। ऐसी महिलाएं, जिन्हें किसी भी प्रकार के चिकित्सकीय उपचार, परामर्श, जांच, परीक्षण और रैफरल सेवाओं की आवश्यकता होगी, उन्हें वे वह सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

12 मार्च तक नि:शुल्क पंजीयन
उज्जैन पत्रिका. रबी 2017-18 में भावान्तर भुगतान योजना अन्तर्गत चना, मसूर, सरसो व प्याज का नि:शुल्क पंजीयन ई-उपार्जन करने वाली संस्थाओं व अपने नजदीकी कृषि उपज मंडी समिति केन्द्रों पर 12 मार्च तक किए जाएंगे। भावान्तर भुगतान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को तय तारीख तक पंजीयन कराने का कहा गया है।

जिला टास्क फोर्स की बैठक
उज्जैन पत्रिका. सिंहस्थ मेला कार्यालय में सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक होगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सुबह 10.30 बजे प्रारंभ होगी। सीएमएचओ ने बताया, 28 मार्च से पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चक्र प्रारम्भ हो रहा है। साथ ही नया वैक्सीन नीमोकीकल कान्जूगेटेड की जिले में शुरुआत होने जा रही हे। इस सम्बन्ध में विभागीय समन्वय के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक की जा रही है।

85 धर्मसंघों को चातुर्मास प्रदान
उज्जैन पत्रिका. जैन समाज के होली चातुर्मास समारोह में रविवार को साधुमार्गीय जैन संघ के आचार्य रामलाल महाराज ने 85 धर्मसंघों को संत मंडल एवं साध्वी मंडल के आगामी चातुर्मास प्रदान किए हैं। नगर निगम प्रांगण में आचार्य रामलाल महाराज ने धर्मसभा को संबोधित किया। इसमें संत मंडल एवं साध्वी मंडल के आगामी चातुर्मास की घोषणा हुई। इस अवसर पर विमलचंद मूथा, रामचंद्र श्रीमाल, प्रकाशचंद्र सूर्या, मदनलाल दुग्गड़, कांतिलाल भटेवरा, निर्भयकुमार लोढ़ा, पारसचंद्र मारू,चंद्रप्रकाश गादिया, नरेन्द्रकुमार दरड़ा, संजयकुमार श्रीमाल, नवीनकुमार गादिया, शैलेन्द्र कुमार लुणावत, सुनीलकुमार श्रीमाल, ऋषि जैन, सचिव मनोज जैन, रवींद्र कटारिया, प्रतीक सूर्या, गौरव सूर्या मौजूद थे।

Hindi News / Ujjain / उज्जैन की सड़कों पर होगा आका मौला का दीदार, खुली जीप में निकलेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो