script‘भाजपा जिला अध्यक्ष’ का नाम घोषित नहीं, नेताओं ने लगाए होर्डिंग्स…. बधाई हो ! | 'BJP District President' name not announced, leaders put up hoardings! | Patrika News
उज्जैन

‘भाजपा जिला अध्यक्ष’ का नाम घोषित नहीं, नेताओं ने लगाए होर्डिंग्स…. बधाई हो !

BJP District Presidents: जिला और नगर अध्यक्ष के नामों की घोषणा से पहले नेताओं ने पहले से अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार के होर्डिंग्स लगाकर बधाई दे दी।

उज्जैनJan 08, 2025 / 04:21 pm

Astha Awasthi

'BJP District President'

‘BJP District President’

BJP District Presidents: भारतीय जनता पार्टी के जिला और नगर अध्यक्ष के नामों की अब तक घोषणा नहीं हुई, वहीं उत्साहित नेताओं ने पहले से अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार के होर्डिंग्स लगाकर बधाई दे दी। कांग्रेस से आए नेता द्वारा होर्डिंग्स लगाने पर आपत्ति उठी तो बाद इसे उतरवा लिया गया। हालांकि नगर व जिला अध्यक्ष के नाम पर आजकल में घोषणा होने की संभावना है।
भाजपा में जिला व नगर अध्यक्ष के लिए 31 दिसंबर को रायशुमारी कर तीन-तीन नामों की पैनल बनाकर भोपाल भेज दिया गया था। उमीद थी कि 4 जनवरी तक नाम सामने आ जाएंगे लेकिन अब तक घोषणा नहीं हो सकी। नगर अध्यक्ष पद के लिए महामंत्री संजय अग्रवाल का नाम प्रमुखता से शामिल है।

नाम तय, घोषणा बाकी…..

पार्टी कार्यकर्ताओं में अग्रवाल के अध्यक्ष बनने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि उनका नाम तय हो गया है और घोषणा बाकी है। लिहाजा उत्साहित नेता नए अध्यक्ष के रूप में अग्रवाल को होर्डिंग्स लगाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस से आए एक नेता ने फ्रीगंज ब्रिज पर बधाई का होर्डिंग्स लगा दिया। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताई तो तुंरत उतारा गया। पार्टी पदाधिकारी बता रहे हैं कि संगठन की ओर से पूरे प्रदेश में एक साथ नाम की घोषणा की जाना है, इसके चलते अभी देरी हो रही है। संभवत: एक-दो रोज में नाम की घोषणा हो जाएगी।

Hindi News / Ujjain / ‘भाजपा जिला अध्यक्ष’ का नाम घोषित नहीं, नेताओं ने लगाए होर्डिंग्स…. बधाई हो !

ट्रेंडिंग वीडियो