script10 साल तक मोहब्बत का नाटक करती रही और लगा दिया 80 लाख रुपए का चूना | Fraud of 80 lakh from a young man by trapping him in love | Patrika News
उज्जैन

10 साल तक मोहब्बत का नाटक करती रही और लगा दिया 80 लाख रुपए का चूना

युवती के भाई ने पीड़ित से कहा प्लानिंग कर तुझे फंसाया है अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे…

उज्जैनJun 02, 2021 / 03:48 pm

Shailendra Sharma

hasina1.png

उज्जैन. उज्जैन में प्यार के जाल में फंसाकर एक युवक से शादी के नाम पर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक शहर के खंडेलवाल नगर का रहने वाला है जिसने होशंगाबाद की रहने वाली युवती और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित युवक ने बताया कि उसने समाचार पत्र में शादी के लिए विज्ञापन दिया था और इसी के बाद युवती से उसकी पहचान हुई और तब से ही युवती उसे शादी का झांसा देकर रुपए लेती रही।

 

ये भी पढ़ें- शादी के चौथे दिन छत से कूदकर फरार हुई दुल्हन, साथ ले गई 6 लाख के जेवरात

hasina.png

शादी का झांसा देकर ठगे 80 लाख रुपए
शहर के खंडेलवाल नगर के रहने वाले ठेकेदार दीपक भावसार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसने शादी के लिए समाचार पत्र में विज्ञापन दिया था जिसके बाद युवती ने मोबाइल से उससे संपर्क किया। युवती ने अपना नाम मुक्ता चौकसे निवासी होशंगाबाद बताया था। साथ ही युवती ने ये भी कहा था कि वो पीएससी व यूपीएससी की तैयारी कर रही है और इसी के बाद शादी करेगी। इसके बाद दोनों में अच्छी पहचान हो गई और युवती ने दीपक से शादी करने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। वो लगातार पढ़ाई और रहने खाने के खर्च के नाम पर दीपक से पैसे लेती रही इतना ही नहीं एक बार तो 25 लाख रुपए भी नकद दीपक से लिए। इसके अलावा कई बार और दीपक ने युवती के खाते में पैसे ट्रांसफर किए।

 

ये भी पढ़ें- कोरोना हुआ तो अपने हुए पराए, ठीक होकर घर पहुंची महिला तो पति और बेटी ने कर दिया हमला

 

दबाव बनाने पर 2020 में मंदिर से शादी की
पीड़ित दीपक ने बताया कि उसने साल 2018 में शादी के लिए मुक्ता पर दबाव बनाय तो वो शादी को टाल गई। लेकिन साल 2020 में दोनों ने चिंतामण मंदिर में शादी की। जिसके दस दिन बाद मुक्ता एक लाख रुपए और सारे जेवरात लेकर चली गई। काफी दिनों तक जब मुक्ता वापस नहीं लौटी तो दीपक ने मुक्ता के भाई को फोन किया। जिस पर मुक्ता के भाई नितिन चौकसे ने उससे कहा कि पूरी प्लानिंग के तहत तुझे फंसाया है और अगर शिकायत करेगा तो जान से मार देंगे। इतना ही दीपक ने ये भी बताया कि उसे इस बात की जानकारी मिली है कि मुक्ता पहले से ही शादीशुदा थी। दीपक ने मुक्ता और उसके भाई नितिन चौकसे के साथ ही नागेन्द्र पवार नाम के युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

देखें वीडियो- खाकी की दबंगई का एक और वीडियो वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x81nyc3

Hindi News / Ujjain / 10 साल तक मोहब्बत का नाटक करती रही और लगा दिया 80 लाख रुपए का चूना

ट्रेंडिंग वीडियो