गर्भगृह में किए दर्शन
महाकाल मंदिर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में दर्शन किए, पूजन किया और महाकाल का आशीर्वाद लिया।कर्मचारी से पूछा कितना वेतन मिलता है
महाकाल मंदिर में चढ़ने वाले फूलों की रिसाइक्लिंग कर तैयार की जाने वाली अगरबत्ती, धूप बत्ती और अन्य पूजन सामग्री बनाने वाली ईकोनिर्मित कंपनी से मेकिंग प्रोसेस जाना। इस दौरान कंपनी ने राष्ट्रपति को इस सामग्री का एक पैकेट उपहार में दिया। ईकोनिर्मित कंपनी कर्मचारी से बात करते हुए राष्ट्रपति ने पूछा कि उन्हें कितना वेतन मिलता है।महाकाल मंदिर में झाडू लगाकर की सफाई
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई भी की। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ महाकाल मंदिर में झाड़ू लगाकर सफाई करते नजर आए।स्वतच्छता सम्मान समारोह में कर्मचारियों को किया सम्मानित, देखी प्रदर्शनी
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रपति ने स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया। उनसे बातचीत की। वहीं इस दौरान लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।महाकाल दर्शन करने वाली देश की 10वीं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उज्जैन आने वाली देश की 10वीं राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल, केआर नारायणन, शंकरदयाल शर्मा, आर वेंकटरमन, ज्ञानी जेल सिंह, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डा. राजेन्द्र प्रसाद भी उज्जैन आ चुके हैं और देश के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आशीर्वाद ले चुके हैं।MP News: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सीएम को दिया तोहफा, गदगद हुए मोहन यादव बोले अनमोल भेंट, धन्य हूं
President Draupadi Murmu in MP: राष्ट्रपति भवन की तर्ज पर रेसीडेंसी कोठी की ‘किलाबंदी’, बने नो फ्लाइंग जोन