आपको बता दें कि, उज्जैन जिले की तराना जनपद की बेलरी ग्राम पंचायत के सरपंच ने उज्जैन एसपी ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि, तराना जनपद के सीईओ ने आरसीसी रोड के बदले में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। ईओडब्ल्यू ने शिकायत की जांच की और फिर इसके सही पाए जाने पर एक योजना बनाई और सरपंच को रुपए लेकर भेजा। जैसे ही बुधवार की सुबह सीईओ ने रिश्वत के पैसे लेकर अपने पास रखे तो ईओडब्ल्यू टीम ने उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- पराली जलाने में दूसरे नंबर पर है ये राज्य, लेकिन सिस्टम सुधारते ही घटनाओं में 24% की कमी
CEO ने रिश्वत की रकम रखी तो EOW ने दबोच लिया
ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा ये कार्रवाई इतनी तेजी में की गई कि, इसे देख जनपद सीईओ हड़बड़ा गया और कार्यालय से भागने की कोशिश करने लगा। अफरा तफरी मचने से कार्यालय में हड़कंप मच गया। फिलहाल कार्रवाई जारी है।सीईओ भोपाल का रहने वाला बताया जा रहा है।यह पहला मौका नहीं है, यहां पहले भी रिश्वत के मामले सामने आते रहे है।
गौशाला में गायों की मौत, भूख-प्यास से मौत का आरोप, देखें Video