scriptजानलेवा बारिश : 40 लोगों से भरी बस पलटी, 3 की मौत 8 गंभीर, बस के नीचे फंसे यात्री, क्रेन से निकाला | Deadly rain Bus filled with 40 people overturned 3 dead 8 serious passenger trapped under bus rescued by crane | Patrika News
उज्जैन

जानलेवा बारिश : 40 लोगों से भरी बस पलटी, 3 की मौत 8 गंभीर, बस के नीचे फंसे यात्री, क्रेन से निकाला

खाचरोद में फर्नाखेड़ी मोड़ पर हादसा हुआ है। इंदौर से जोधपुर जा रही 40 यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 8 घायल हुए हैं।

उज्जैनSep 16, 2023 / 01:03 pm

Faiz

bus overturned

जानलेवा बारिश : 40 लोगों से भरी बस पलटी, 3 की मौत 8 गंभीर, बस के नीचे फंसे यात्री, क्रेन से निकाला

मध्य प्रदेश में दोबारा लौटा मानसून लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगा है। एक तरफ जहां नदीं नालों के उफान पर आने से कई लोगों के बहने और डूबने की खबरें सामने आ रही हैं तो वहीं, तेज बारिश सड़क हादसों का भी कारण बन रही है। भारी बारिश के बीच ऐसा ही एक भयावह सड़क हादसा मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद में सामने आया है। यहां बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है, साथ ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है।


सड़क हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बस से घायल यात्रियों का र्स्क्यू करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दरअसल, बस पलटने के चलते उसके नीचे एक यात्री दब गय था, जिसे निकालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस को क्रेन बुलवाकर बस के नीचे दबे व्यक्ति को निकालना पड़ा। बताया जा रहा है कि, तेज बारिश और अंधे मोड़ के कारण ये हादसा हुआ है।

 


यह भी पढ़ें- यहां बच्चों को नसीब नहीं स्कूल तक पहुंचने की सड़क, दिव्यांग छात्र को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाते हैं शिक्षक


बस में सवार थे 40 यात्री

bus overturned

आपको बता दें कि, नागदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खाचरोद में शुक्रवार रात फर्नाखेड़ी मोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। जहां इंदौर से जोधपुर जा रही अशोक ट्रेवल्स की बस क्रमांक एन एल 07 बी 0714 तेज बारिश के कारण अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हुए हैं।

 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे में बस के कंडक्टर और एक यात्री की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होने पर आर्मी के जवानों ने घायलों को निकाला और लोगों की मदद से 7 यात्रियों को जावरा और 1 को नागदा के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही नागदा, जावरा के सीएसपी एसडीएम, पुलिस बल और विधायक विधायक दिलीप गुर्जर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कराया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ujjain / जानलेवा बारिश : 40 लोगों से भरी बस पलटी, 3 की मौत 8 गंभीर, बस के नीचे फंसे यात्री, क्रेन से निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो