scriptcbse topper: 96 प्रतिशत के साथ उज्जैन की टॉपर बनी आरवा, 10वीं में मनस्वी रही टॉपर | cbse 10th and 12th class result ujjain topper list | Patrika News
उज्जैन

cbse topper: 96 प्रतिशत के साथ उज्जैन की टॉपर बनी आरवा, 10वीं में मनस्वी रही टॉपर

cbse result 10th 12th 2023- रिजल्ट के दूसरे दिन भी जश्न में बच्चे…। परिवार के साथ कहीं पार्टी तो कहीं काट रहे केक…।

उज्जैनMay 13, 2023 / 02:04 pm

Manish Gite

result.png

सीबीएसई के 10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट से स्टूडेंट्स में उत्साह है। शनिवार को भी कई स्टूडेंट्स जश्न मनाते रहे। परिवार के साथ कहीं पार्टी तो केक काटने का दौर चलता रहा।इस परीक्षा में उज्जैन के विद्यार्थियों ने अच्छे नंबर हासिल कर ना केवल जिले की टॉप लिस्ट बल्कि कुछ का नाम प्रदेश स्तरीय सूची में शामिल होने की चर्चा है। उज्जैन की आरवा आशी ने कॉमर्स विषय से 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास कर अपना नाम जिले की प्रावीण्य सूची में पहले नंबर पर लिखवा दिया। वहीं साइंस विषय की प्रावीण्य सूची में पहले नंबर पर 95.8 प्रतिशत के साथ हर्ष अहिरवार तथा दूसरे नंबर पर 94.2 प्रतिशत के साथ अनन्या पोंड्रिक का नाम आ रहा है। 12वीं में इस बार का रिजल्ट पिछले वर्ष ये 5 प्रतिशत कम होकर 87 प्रतिशत रहा, जबकि 10वीं का रिजल्ट पिछले वर्ष से 2 प्रतिशत प्लस होकर 93 प्रतिशत हो गया। इस बार के रिजल्ट में भी हमेशा की तरह लड़कियों ने बाजी मारी। 12वी के रिजल्ट में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 91 है तो 85 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं, वहीं 10वी में भी छात्राओं के पास होने का रेशो छात्रों से ज्यादा बताया जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ेंः

मां- पिता की मौत, फीस भरने के भी पैसे नहीं पर बेटे ने अव्वल आकर ऊंचा कर दिया सिर

ये हैं जिले में 12वीं के टॉपर

साइंस विषय से सौमिल वासवानी 94.6 प्रतिशत (सेंट पॉल), अनन्या पोंड्रिक 94.2 प्रतिशत (केंद्रीय विद्यालय), संजन उपाध्याय 93.6 प्रतिशत, रूद्राक्ष पाटिल (क्रिस्ट ज्योति), विवेक दुबे 91.6 प्रतिशत (केंद्रीय विद्यालय) कॉमर्स विषय से आरवा आशी 96.6 प्रतिशत (सेंट पॉल), याशिका राजवानी 96.4 प्रतिशत(सेंट पॉल), मिष्ठी गुप्ता 94.4 प्रतिशत (सेंट पॉल), मधु शर्मा 94 प्रतिशत (अक्षत इंटरनेशनल), मो. अनस कुरैशी (आइबीएस ग्लोबल एकेडमी)।

 

इन्होंने दिखाई प्रतिभा

केंद्रीय विद्यालय से 12वीं में विवेक दुबे 91.6 प्रतिशत (साइंस), तश्वी गंगराड़े 91.2 प्रतिशत (साइंस), आशुतोष बघेल 88 प्रतिशत (साइंस), अनामिका आर्य 87.6 प्रतिशत (साइंस) टॉप टेन में रहेे। जबकि सेंट मैरी स्कूल से 12वीं में सलोनी जैन 91.4 प्रतिशत (साइंस), ओंकार विपट 91.4 प्रतिशत (साइंस), अर्णव माहेश्वरी 95 प्रतिशत (कॉमर्स) टॉपे-10 में हैं। इधर सेंट पॉल स्कूल से 12वीं के टॉप 10 में जश गुरनानी 95.4 प्रतिशत (कॉमर्स), कनिष्का मिश्रा 94 प्रतिशत (कॉमर्स), स्टेनफोर्ड स्कूल से त्रिशा मिश्रा 89 प्रतिशत, महक राजपूत 88.8 प्रतिशत, काकुल शर्मा 88.2 प्रतिशत, महक मोथरिया 87.8 प्रतिशत, प्रिया कुमारी 87.8 प्रतिशत हैं। क्रिस्ट ज्योति स्कूल से 12वी के टॉपर में रोहिनी परमार 94.4 प्रतिशत(कॉमर्स), अक्षत राठौर 91.4 प्रतिशत (साइंस), हसन अली 91.2 प्रतिशत (साइंस) के साथ अक्षत इंटरनेशनल स्कूल से 12वी के टॉपर में प्रियल पटेल 90.2 प्रतिशत (कॉमर्स), आस्था चौहान 89 प्रतिशत (कॉमर्स) रहे।

 

ujjain1.png

केवी: 10वीं के 147 में से 145 विद्यार्थी पास

10वीं के रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन कर दिया। इस वर्ष 147 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 145 पास हो गए। वहीं 12वीं की परीक्षा देने वाले 117 विद्यार्थियों में से 99 पास हुए। इधर सेंट पॉल स्कूल से 126 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 116 पास हुए हैं। वहीं 10 के रिजल्ट में भी सेंट पॉल के बच्चों ने अच्छा रिजल्ट दिया। 169 में से 160 पास हुए, जिनमें से 131 फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। इसी प्रकार अक्षत इंटरनेशनल, स्टेनफोर्ड ऑक्सफोर्ड जूनियर, क्रिस्ट ज्योति स्कूल के बच्चों ने भी बेहतर रिजल्ट देकर अपने स्कूलों का नाम रोशन किया।

 

10वीं के सिटी टॉपर

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में सेंट मैरी स्कूल से मनस्वी विटनेरकर 96.6 प्रतिशत, हर्षिता गोयल 96.4 प्रतिशत, सेंट पॉल स्कूल से अभिष्य श्रीवास्तव 96.2 प्रतिशत, नियति भार्गव 96.2 प्रतिशत, क्रिस्ट ज्योति स्कूल से पार्थ शर्मा 96.2 प्रतिशत, सेंट पॉल स्कूल से फाल्गुनी जैन 96.2 प्रतिशत, ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज से गौरव शर्मा ने 96%, केंद्रीय विद्यालय से कैवल्य गोयल 95.4%, सेंट मेरी स्कूल से मैत्री सेंगर 95.4%, श्रेया सिंह 95.4%, सेंट पॉल स्कूल से भव्य गादिया 95.4%, स्टेनफोर्ड स्कूल से आर्या त्रिवेदी 95.2%, क्रिस्ट ज्योति से दिव्या शर्मा 95.2%, अक्षत इंटरनेशन स्कूल से साईशा शर्मा 95%, आइबीएस ग्लोबल एकेडमी से पूर्वी अग्रवाल 95.2% टॉपर रहे।

 

ujjain2.png

10वीं में काम आई इनकी मेहनत

केंद्रीय विद्यालय से 10वीं के टॉपर में अंशिका घनघोरिया 94.8 प्रतिशत, वर्धराज सोनगरा 93.6 प्रतिशत, कौशिकी जोशी 93 प्रतिशत, तनिषा कारपेंटर 92.4 प्रतिशत हैं। जबकि सेंट मैरी स्कूल से 10वी के टॉपर में दक्ष कपूर 94.4 प्रतिशत, स्टेन फोर्ड स्कूल से नंदिनी घोष 94.6 प्रतिशत, समृद्धी पांडे 94.4 प्रतिशत, नमृता भीमवानी 93.6 प्रतिशत, क्रिस्ट ज्योति स्कूल से वंशिका मीणा 94.8 प्रतिशत, अविता उपाध्याय 92.8 प्रतिशत, वंशिका शिवहरे 92 प्रतिशत तथा अक्षत इंटरनेशन स्कूल से आदित्य माहेश्वरी 91 प्रतिशत, शब्बीर मीलवाला 90 प्रतिशत, आबीएस एकेडमी से कुशाग्र बंसल 94 प्रतिशत, जिया पोरवाल 93.4, अथर्व चौहान ने 90.4 प्रतिशत के साथ अव्वलता में अपना नाम दर्ज कराया। इनके अलावा भी इन्ही स्कूलों के साथ कई और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने रिजल्ट से ना केवल पालक, शिक्षक, स्कूल बल्कि शिक्षा विभाग का भी नाम रोशन किया है।

 

सफलता का श्रेय पैरेंट्स और शिक्षक को

मैंने जो किया उसे बेहतर मानती हूं। दिमाग पर ओवर बर्डन ना डालते हुए नियमित पढ़ाई के साथ कंसेप्ट पर ध्यान दिया। इसके अलावा विद्यालय में शिक्षकों द्वारा पढ़ाई गए टॉपिक्स के साथ अपनी प्रिपरेशन को जारी रखा। तीन प्री बोर्ड में अपने परफॉर्मेंस को एनालाइज कर कमजोर कंसेप्ट पर ध्यान दिया। हालांकि मुझे 98 परसेंट की उम्मीद थी, लेकिन मैं इससे भी खुश हूं। इस रिजल्ट के लिए शिक्षकों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा माता-पिता के साथ स्कूल के प्राचार्य सर एवं सभी शिक्षकों को आभार व्यक्त करती हूं। – अनन्या पोंड्रिक, छात्रा

 

मैंने घर पर बैठकर नोट्स तैयार किए

मैंने स्कूल में पढ़ाई के साथ घर पर बैठकर केमेस्ट्री के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए। मैथेमेटिक्स और फिजिक्स की स्टडी तो आइआइटी की तैयारी के साथ हो गई। इंग्लिश तो मेरी शुरू से अच्छी रही, जिससे मेरा पसरेंटेज अच्छा रहा है। -हर्ष अहिरवार

कोचिंग की बजाय मैंने स्कूल के शिक्षकों से ही स्टडी की। मैंने एक बात समझी है कि टीचर जो पढ़ाए उसका दो बार रिविजन कर लें तो कोई भी एग्जाम टिपिकल नहीं। कॉमर्स मेरा फेवरेबल सब्जेक्ट है, इसलिए मैंने इसमें अपना फ्यूचर बनाना पसंद किया है। -आरवा आशी, छात्रा


सीबीएसई ने इस बार किया बदलाव

अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए सीबीएसई इस वर्ष टॉपर की लिस्ट की जारी नहीं करेगा। इसके साथ छात्रों के फर्स्ट , सेकंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी जारी नहीं की जाएगी। कोरोना में उठा माता-पिता का साया, बेटे ने दसवीं में 91.6 प्रतिशत अंक लाकर सिर ऊंचा किया..

 

मां- पिता की मौत, फीस भरने के भी पैसे नहीं पर बेटे ने अव्वल आकर ऊंचा कर दिया सिर

sagar_dahiya.png

कोरोना में मां पिता की मौत हो गई। उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि स्कूल की फीस भर सकें। ऐसे हालातों के बाद भी सागर जटिया ने हिम्मत नहीं हारी और लगन के साथ मेहनत करते रहे। 10वीं में उन्होंने अच्छी पोजीशन बनाकर अपने माता पिता, टीचर्स और स्कूल का नाम भी रोशन कर दिया। देवास रोड स्थित ज्ञानसागर स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के होनहार विद्यार्थी सागर जटिया के माता-पिता दोनों ही कोरोना में दुनिया से अलविदा कह गए थे। वह अपने दादा-दादी के साथ रहकर पढ़ाई करता रहा। सागर की मेहनत रंग लाई और उसने कक्षा 10वीं में 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।

Hindi News / Ujjain / cbse topper: 96 प्रतिशत के साथ उज्जैन की टॉपर बनी आरवा, 10वीं में मनस्वी रही टॉपर

ट्रेंडिंग वीडियो